घटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

नवादा में सड़क किनारे मिला अज्ञात शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस


24CITYLIVE/बिहार: नवादा जिले के पकरीबरावां थाना क्षेत्र के बुधौली गांव में एक अज्ञात शव बरामद हुआ है. यहाँ रूपो -पकरीबरावां पथ पर रविवार को ग्रामीणों ने एक अज्ञात शव को सड़क किनारे धान के खेत में देखा जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई. ग्रामीणों ने मामले की सूचना पकरीबरावां पुलिस को दी.

सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अजय कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर शव को धान के खेत में बाहर निकालकर घंटों शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया.

हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है. इधर घटना की सूचना जैसे ही एसडीपीओ महेश चौधरी को मिली वे दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की. तत्काल एफ एस एल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया.

एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि पुलिस पुलिस को सूचना मिली थी कि एक अज्ञात शव धान के खेत में पड़ा हुआ है. शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया परन्तु शव की शिनाख नहीं हो पाई. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा भेज दिया. नजदीकी सभी पुलिस स्टेशन को इसकी जानकारी दी जा रही है ताकि शव की शिनाख्त कराई जा सके.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!