24CITYLIVE/पटना:बेखौफ अपराधियों ने दो युवकों पर फायरिंग किया जिसमें दोनों घायल हो गये। आननफानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई। घायलों की पहचान पार्क रोड निवासी आशीष और शिवम के रूप में की गई है। आशीष के पीठ में गोली लगी है, जबकि शिवम के हाथ में गोली लगी है। घटना कदमकुआं थाना क्षेत्र के पार्क रोड की है।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
घटना के संबंध में टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि ‘दो युवकों को अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया है। दोनों घायल युवकों को इलाज के लिए उन्हें पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि यह घटना प्रेम-प्रसंग की वजह से किया गया है। फिलहाल आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है। इस मामले में दो लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि घायलों का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।