24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:IGगरिमा मलिक ने दानापुर-बिहटा के बीच वैकल्पिक मार्गों से अतिक्रमण हटाने का निर्देश शुक्रवार को दी. दानापुर-बिहटा मार्ग पर लगातार भीषण जाम को देखते हुए शुक्रवार को आइजी निरीक्षण करने पहुंची थी.
आइजी ने वैकल्पिक मार्ग को लिए जगहों को निरीक्षण किया.
इस दौरान उन्होंने अतिक्रमण हटाने को लेकर दिशा-निर्देश दिए. दानापुर-बिहटा, कोइलवर तक यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा. जाम से निबटने के लिए रोड मैप तैयार किया जा रहा है. भारी वाहनों को शहर में प्रवेश से पहले ही किसी और मार्ग से भेजने की तैयारी है.
भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्गों स्थल निरीक्षण
बिहटा चौक से आरा-भोजपुर की ओर जाने वाले भारी वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग का चयन अभी नहीं हुआ है. जिसके लिए स्थल का निरीक्षण किया जा रहा है. आइजी ने कहा कि दानापुर से लेकर बिहटा और मनेर तक पुल-पुलिया और सड़कों का निर्माण कार्य काफी तेजी से चल रहा है.
जिसके कारण सड़कों पर भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है. ओवर लोडेड गाड़ियों से भी घंटों जाम लगा रहता है. आइजी के निरीक्षण के दौरान पटना पश्चिम सिटी एसपी शरथ आर एस, ट्रैफिक एसपी अपराजित लोहान, ट्रैफिक डीएसपी एल एम सिंह, डीएसपी-2 पंकज मिश्रा, बिहटा थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय, नेउरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार पांडेय और आइआइटी थानाध्यक्ष विवेक कुमार मौजूद थे.