उत्तरप्रदेशघटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

गाजीपुर में एक करोड़ की हेरोइन संग बिहार के तस्कर को पुलिस ने दबोचा



24CITYLIVE/उत्तरप्रदेश/डैस्क/News: गहमर पुलिस को शनिवार की रात बड़ी कामयाबी हाथ लगी। भदौरा रेलवे क्रासिंग के पास से बिहार के मनेर थाना क्षेत्र के सत्तर गांव निवासी तस्कर पिंटू कुमार को 390 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल, बाइक व 3030 रुपये नकदी समेत दबोच लिया।

उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1.05 करोड़ रुपये है।

Advertisement



थानाध्यक्ष रामजसन नागर को सूचना मिली कि बिहार का एक तस्कर हेरोइन बेचने के लिए गहमर इलाके में आया है और वह भदौरा पावर हाउस के पास किसी का इंतजार कर रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो वह भागने लगा। हालांकि, पुलिसकर्मियों ने उसे घेरकर मय बाइक पकड़ लिया। तलाशी में उसके पास से हेरोइन, नकदी व अन्य सामान मिले।

दिलदारनगर बेचने जा रहा था हेरोइन

पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार से हेरोइन लेकर दिलदारनगर बेचने जा रहा था। पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर के नेटवर्क के बारे में पुलिस पता कर रही है। वह जनपद में किस-किस को हेरोइन बेचता था और कहां से लाता था। साथ ही इसके नेटवर्क किन-किन जनपदों में हैं।

Related Articles

Back to top button