खास ख़बरदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

क्रिसमस और नए साल पर गंगा नदी में नाव चलाने पर रोक, होटलों की भी जांच; फरमान जारी

24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: राजधानी पटना में प्रशासन ने क्रिसमस को देखते हुए गंगा नदी में नाव परिचालन पर रोक लगा दी है। प्रशासन का कहना है कि क्रिसमस को लेकर गंगा के घाटों पर अधिक भीड़ होगी। गंगा के उस पार जाने के लिए लोग नाव पर सवार हो सकते हैं इसीलिए इस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

इसी प्रकार प्रशासन ने 31 दिसंबर से एक जनवरी तक गंगा में नाव के परिचालन पर रोक लगाई है। सदर एसडीएम गौरव कुमार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गंगा के किनारे इन अवसरों पर भीड़ होने की संभावना है। कहा है कि वर्ष के आखिरी दिन और नए साल के स्वागत में लोग परिवार के साथ घूमने आते हैं।

ऐसी स्थिति में नाव पर सवार होकर लोग गंगा नदी के उस पार जा सकते हैं। नाव पर ओवरलोडिंग या उसकी क्षमता से अधिक लोगों को चढ़ाने की आशंका रहती है। ऐसे में हादसे हो सकते हैं। पूर्व में भी कई घटनाएं हो चुकी हैं। इसलिए किसी भी नाव का परिचालन प्रशासन की अनुमति के बिना नहीं किया जा सकता है। एसडीएम ने सभी थाना प्रभारियों को आदेश का कड़ाई से अनुपालन करने को कहा है।

गैलरी फोटो



सभी होटलों व लॉज की होगी जांच

नये साल को लेकर सभी होटलों व लॉज की जांच करने के निर्देश दिये गये हैं। होटलों में कौन लोग ठहरे हैं, उनका सत्यापन किया जाएगा। सभी के आईडी कार्ड को पुलिस देखेगी। वहीं लॉज में भी पुलिस वहां रहने वालों का सत्यापन करेगी और पूरी तरह से जांच-पड़ताल करेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!