उत्तरप्रदेशघटनाजुर्मदेशनई दिल्लीन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

दिल्ली में उत्तर प्रदेश STF ने दबोचा 1 लाख का इनामी बदमाश, बिहार पुलिस को दिया था चकमा



24CITYLIVE/दिल्ली डैस्क: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और बिहार एसटीएफ की संयुक्त टीम ने 1 लाख रुपये के इनामी कुख्यात अपराधी धर्मवीर यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी गौतमबुद्ध नगर के थाना बीटा-2 क्षेत्र स्थित एनआरआई कट के पास हुई, जहां अपराधी अपने अगले कदम की योजना बना रहा था।

धर्मवीर यादव, बिहार के खगड़िया जिले का निवासी है और उस पर हत्या, अपहरण, और पुलिस अभिरक्षा से फरार होने जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। 2014 में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ईंट भट्टे पर काम करने वाले मुंशी आलोक का अपहरण किया था।

इसके बाद 2016 में जमीन विवाद के चलते उसने अपने गांव के पास रहने वाले राजेश यादव की निर्मम हत्या कर दी। इस मामले में उसके पिता और भाई को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन धर्मवीर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

2017 में खगड़िया की जेल में बंद धर्मवीर ने अपने सीने में दर्द की शिकायत कर अस्पताल जाने की योजना बनाई। जब पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही थी, तो उसने मौका पाकर पुलिस अभिरक्षा से फरार होकर अपना नाम और पहचान बदल ली। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वह ‘अनमोल राय’ और ‘अमित’ के नाम से छिपकर रहने लगा।

उत्तर प्रदेश एसटीएफ को लंबे समय से धर्मवीर यादव की तलाश थी। बिहार पुलिस ने भी उसकी जानकारी साझा करते हुए सहयोग मांगा था। नोएडा की एसटीएफ टीम, राज कुमार मिश्रा (अपर पुलिस अधीक्षक) के पर्यवेक्षण में और नवेन्दु कुमार (पुलिस उपाधीक्षक) के नेतृत्व में, अपराधी के ठिकाने का पता लगाने में जुटी थी। एसटीएफ टीम ने क्षेत्र में मुखबिरों को सक्रिय किया और खुफिया जानकारी जुटाई।

सूत्रों के अनुसार 24 दिसंबर 2024 को मुखबिर से सूचना मिली कि धर्मवीर यादव एनआरआई कट के पास खड़ा है। सूचना मिलते ही एसटीएफ की टीम ने बिहार पुलिस के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से घेराबंदी की और धर्मवीर यादव को दोपहर 12:10 बजे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपने अपराधों को स्वीकार करते हुए बताया कि वह अपनी गिरफ्तारी के डर से वर्षों से अपनी असली पहचान छिपाकर दिल्ली-एनसीआर में रह रहा था।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!