
24CITYLIVE/पटना:
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा पटना शहरी क्षेत्र के बारह माध्यमिक विद्यालयों से बिहार बोर्ड की एक सौ सोलह अनुत्तीर्ण छात्राओं के साथ दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य छात्राओं को उनके असफलता के कारणों को समझने और भविष्य की परीक्षाओं के लिए मानसिक और शैक्षिक रूप से तैयार करना था । इसके लिए छात्राओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा गया कि असफलता जीवन का एक हिस्सा है,लेकिन उससे निराश होने की बजाय सीखने की आवश्यकता होती है ।

छात्राओं को यह संदेश दिया गया कि अगर सही दिशा में मेहनत की जाए, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है ।
इस कार्यशाला में छात्राओं को परीक्षा में सफल होने की रणनीतियों के बारे में बताया गया। जिसमें बिहार बोर्ड के प्रश्न पत्र में मुख्य रूप से आने वाले प्रश्नों पर चर्चा की गई जिसमें गणित में माध्य ,माध्यिका ,बहुलक , निर्देशांक ज्यामिति, प्रायिकता , ग्राफ संबंधी प्रश्न एवं गणित के सूत्र के बारे में चर्चा की गई उसके बाद छात्राओं ने प्रश्नों को हल करके दिखाया गया।हिंदी,इंग्लिश ,संस्कृत विषय में आने वाले मुख्य प्रश्न जिसमें गद्यांश ,पत्र लेखन,निबंध एवं संवाद पर चर्चा की गई ।
उसके बाद सभी छात्राओं के साथ ओएमआर शीट पर चर्चा कर प्रश्न पत्र को देकर ओएमआर शीट को फिल करवाया गया ।
अंतिम में आइडियल उत्तर पुस्तिका को दिखाकर लघु एवं दीर्घ उत्तरीय प्रश्न को लिखने के तरीका के बारे में बताया गया इसी क्रम में लेखन की समझ के लिए एक टॉपिक दिया गया जिसको छात्राओं ने लिख कर दिखाया । समापन के दौरान पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने जूम कॉल के माध्यम से बालिकाओं का हौसला बढ़ाया और परीक्षा देने के नियम को बताया । इस कार्यशाला को सफल बनाने में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संजय कुमार,मो. नैयर आलम,राजेश कुमार पाण्डेय,दिनेश कुमार,स्नेहा रानी, नदीश्वरी कुमारी, श्वेता कुमारी, आकाश कुमार,गौरव कुमार की अहम भूमिका रही।