
24CITYLIVE/पटना:राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है. ताजा मामला है पटना सिटी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के खानमिर्जा मस्जिद के समीप जेपी गंगा सेतु पर शुक्रवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने स्कूटी सवार एक युवक को गोली मार दी।
जख्मी हालत में युवक को पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
युवक की पहचान खाजकलां थाना क्षेत्र के माशूक गली रोड स्थित सना टोली निवासी 25 वर्षीय सैयद शहनवाज के रूप में हुई।
खाजेकलां निवासी अपने दोस्त मोहम्मद कैश के साथ पटना व्यवहार न्यायालय जा रहा था। बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े आते-जाते लोगों के बीच गोली मार दी, जिससे अफरातफरी मच गई। भयभीत लोग अपने रास्ते आगे निकल गए।
घटनास्थल पर मिले तीन खोखे
जेपी गंगा सेतु पर हुई हत्या की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने बताया कि घटनास्थल से तीन खोखे बरामद किए गए। स्कूटी के साथ वहां मौजूद सैयद शहनवाज के दोस्त से पुलिस पूछताछ करने में जुटी रही।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि सैयद शहनवाज अपने दोस्त मोहम्मद कैश के साथ पटना व्यवहार न्यायालय हाजिरी के लिए जा रहा था। वह किसी केस में बेल पर था।
जानकारी के अनुसार गोली मारने के बाद अपराधी बाइक को घुमा कर उसी मार्ग से गायघाट या कंगन घाट की ओर भाग निकले। मौके पर मौजूद एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि शहनवाज का आपराधिक इतिहास है। संबंधित रिकॉर्ड निकाले जा रहे हैं।
बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों द्वारा गोली मार कर शहनवाज की हत्या कर दी गई। एफएसएल की टीम पहुंच कर जांच में जुटी रही। पुलिस वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान कर रही है। युवक के स्वजन के बयान के आधार पर प्राथमिकी कर कार्रवाई की जा रही है। हत्यारों की तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
जेपी गंगा सेतु पर कई खतरे, सीसीटीवी कैमरे नहीं
जेपी गंगा पथ पर निर्धारित 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की निर्धारित गति सीमा को पार कर एक सौ से अधिक की रफ्तार में गाड़ियां दौड़ाई जा रही हैं। बाइकर्स का कहर जारी है। आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अपराधी आराम से आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर सुरक्षित भाग रहे हैं।
दोपहिया वाहन चालक का पीछा कर मोबाइल और पर्स झपटने की घटनाएं भी हो रही हैं। इन सब घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए जेपी गंगा सेतु पर न तो पुलिस की सक्रियता है न ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। अपराध से लेकर दुर्घटना तक के खौफ से भयभीत लोग अब जेपी गंगा सेतु के रास्ते आने-जाने से कतराने लगे हैं।

