
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: बिहार की राजधानी पटना में एक अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंद दिया। भागने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में कई लोग चोटिल हो गये। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के इनकम टैक्स गोलंबर और तारा मंडल के बीच की है।
घटना के संबंध में घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों का कहना है कि BR0 1BZ 3311 नंबर की कार तीव्र गति से जाते हुए कार ने कई लोगों को रौंद दिया। जब लोग घटना को देखकर लोग शोर मचाने लगे, तब भागने के दौरान कार बीच सड़क पर पलट गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस घटना में कई लोग घायल हो गये हैं। कमोबेश कई लोग चोटिल भी हैं।
घटना की सूचना मिलते ही तुरंत कोतवाली थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और राहत करने में जुट गई। घटना के संबंध में कोतवाली थाना के थानाध्यक्ष राजन कुमार ने बताया कि कार में कोई शख्स नहीं था, यानी घटना के बाद जब लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो कार में सवार लोग वहां से फरार हो चुके थे।
नशे में था ड्राइवर
सूत्रों के मुताबिक, ये घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के वोल्टास मोड की बताई जा रही है। चश्मीदीदों ने पुलिस को बताया कि एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने पहले बाइक को टक्कर मारी, इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और उसने सामने खड़े लोगों को रौंद दिया। आखिर ये हादसा किसकी गलती से हुआ है ये पुलिस पता लगाने का प्रयास कर रही है।
हालांकि, जो खबरें सामने आ रही हैं उसके मुताबिक, हादसे के दौरान कार का चालक नशे में था। इस मामले में शराब के नशे में गाड़ी चला रहे चालक को हिरासत में ले लिया गया है। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि गाड़ी सड़क पर ही पलट गई। खबरों की मानें तो कार छड़ कारोबारी की है और उसका बेटा चला रहा था। इस घटना में चालक भी घायल बताया जा रहा है।



