
24CITYLIVE/बिहार/पटना: बाढ़ में अपराधियों एवं पुलिस के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। यह मुठभेड़ बाढ़ अनुमंडल के पंडारक थाना और मोकामा थाना के बीच हुआ है।
बताया जा रहा है कि दियारा इलाके में एसटीएफ की टीम अपराधियों को पकड़ने गई थी इस दौरान एसटीएफ को मुठभेड़ का सामना करना पड़ा। वहीं एसटीएफ ने कार्रवाई करते हुए दो युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया। अपराधियों के पास से पुलिस ने दो रायफल, एक देशी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस बरामद किया है।
अनुमंडल के मोकामा और पंडारक थाना क्षेत्र में एसटीएफ और पुलिस की टाल क्षेत्र में अपराधियों के साथ हुई मुठभेड़ के बाद दो नामी अपराधी को दो देसी रायफल और एक देसी कट्टा के साथ दर्जनों राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। बेगूसराय जिला के तेघरा थाना अंतर्गत अर्जुन राय,मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा के उमेश राय दोनों को पुलिस कई दिनों से तलाश रही थी।
दोनों कुख्यात को गिरफ्तार कर पूछ ताछ किया जा रहा है। बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि ये बड़े घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। मौके रहते एसटीएफ और पंडारक थाना और मोकामा थाना पहुंच कर घेराबंदी किया। पुलिस से घिरता देख अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते फायरिंग किया। बताया जा रहा है कि बाढ़ एएसपी राकेश कुमार पूरे मामले की जानकारी प्रेस वार्ता में देंगे।