
24CITYLIVE/धनबाद: धनबाद के नवपदस्थापित वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रभात कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में अपराध नियंत्रण को लेकर अपनी पहली मासिक समीक्षा बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए, जिसमें मामलों के त्वरित निष्पादन, आम लोगों को न्याय और जमीन दलालों से दूरी बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया।
मामलों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश:
एसएसपी प्रभात कुमार ने मई में दर्ज कांडों में से कम से कम 20 प्रतिशत मामलों का निष्पादन जून के अंत तक हर हाल में करने का निर्देश दिया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आम लोगों को शिकायत लेकर एक थाना से दूसरे थाना का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए सभी थाना प्रभारी यह सुनिश्चित करें कि उन्हें सही और समय पर न्याय मिले।
जमीन दलालों से सांठगांठ पर सख्त चेतावनी:
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एसएसपी ने हाल के दिनों में सामने आए जमीन विवादों से जुड़े मामलों पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को सख्त हिदायत दी कि किसी भी परिस्थिति में किसी जमीन दलाल के साथ न तो बैठक करें और न ही कोई सांठगांठ रखें। एसएसपी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कोई थाना प्रभारी या पुलिसकर्मी इस तरह की गतिविधियों में लिप्त पाया गया, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी और उसकी थानेदारी भी जा सकती है।
पुलिस अधिकारियों के प्रदर्शन की समीक्षा और गश्ती बढ़ाने पर जोर:
एसएसपी ने यह भी घोषणा की कि सहायक उप-निरीक्षक (एसआई) और सहायक पुलिस उप-निरीक्षक (एएसआई) स्तर के अधिकारियों की परफॉर्मेंस की नियमित जांच की जाएगी। अपराध पर नियंत्रण के लिए 24 घंटे पुलिस गश्ती जारी रखने पर भी जोर दिया गया। बैठक में कई थाना प्रभारियों के पिछले तीन माह के प्रदर्शन की समीक्षा भी की गई। इसमें कुछ का प्रदर्शन असंतोषजनक पाए जाने पर उन पर कार्रवाई करने की बात कही गई, जबकि बेहतर प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों को जिला मुख्यालय स्तर से प्रोत्साहन के लिए अनुशंसा की जाएगी।
यह बैठक धनबाद में अपराध नियंत्रण और पुलिस व्यवस्था में पारदर्शिता लाने की दिशा में एसएसपी प्रभात कुमार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।