खास ख़बरताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारमनोरंजनराज्यलाइफ स्टाइलहेडलाइंस

फिल्म ‘टिया’ की शत-प्रतिशत शूटिंग बिहार में, नई फिल्म नीति का दिखा असर


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:बिहार सरकार की नई फिल्म प्रोत्साहन नीति अब राज्य में हिंदी फिल्म निर्माताओं के लिए एक वरदान साबित हो रही है। बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम के अथक प्रयासों से फिल्म उद्योग का ध्यान लगातार बिहार की ओर आकर्षित हो रहा है, जिसका ताज़ा उदाहरण राव देवेंद्र सिंह के निर्देशन में बन रही सस्पेंस थ्रिलर फिल्म ‘टिया’ है। इस फिल्म की शत-प्रतिशत शूटिंग बिहार में ही की जा रही है, जिसमें ‘द कश्मीर फाइल्स’ के अभिनेता दर्शन कुमार और ‘काली काली आंखें’ वेब सीरीज़ की अभिनेत्री आंचल सिंह मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। बाल कलाकार की भूमिका ईरा सिन्हा निभा रही हैं।


निर्माता ने की फिल्म नीति की सराहना
फिल्म की शूटिंग वाल्मीकिनगर से शुरू होकर अब राजधानी पटना में जारी है। फिल्म निर्माता सागर श्रीवास्तव ने राज्य सरकार की इस नीति की खुलकर सराहना करते हुए बताया कि उन्हें शूटिंग के दौरान न केवल सरकारी सहयोग मिला, बल्कि स्थानीय लोगों से भी भरपूर समर्थन प्राप्त हुआ। उनका कहना है कि इस नीति के लागू होने के बाद अब कई निर्माता-निर्देशक बिहार को शूटिंग स्थल के रूप में प्राथमिकता दे रहे हैं।
‘टिया’ इस नवंबर में होगी रिलीज़
फिल्म का 90% हिस्सा वाल्मीकिनगर और उसके आसपास के क्षेत्रों में फिल्माया गया है, जबकि शेष 10% शूटिंग पटना के बोरिंग रोड, मरीन ड्राइव, इस्कॉन मंदिर और राजवंशी नगर जैसी प्रमुख जगहों पर हो रही है। उम्मीद है कि 20 जून तक पूरी शूटिंग समाप्त हो जाएगी और यह फिल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी।


स्थानीय सहयोग से बना फिल्म सेट और मिला रोजगार
फिल्म ‘टिया’ का एक स्थायी सेट संतपुर सोहरिया पंचायत के घोटवा टोला में बनाया गया, जहां ग्रामीणों ने निःशुल्क ज़मीन उपलब्ध कराई। यहीं नहीं, स्थानीय जीविका दीदियों ने टीम के भोजन की ज़िम्मेदारी संभाली, जबकि स्थानीय मज़दूरों ने सेट निर्माण में भागीदारी कर स्थानीय रोज़गार को भी बढ़ावा दिया। यह वही घोटवा टोला है जहां से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा की शुरुआत की थी। निर्माता सागर ने बताया कि बिहार की संस्कृति को बड़े पर्दे पर दिखाने का उनका सपना राज्य की इस नई फिल्म नीति के कारण ही साकार हो पाया है।


रोज़गार और पर्यटन को मिल रहा बढ़ावा
फिल्मों की शूटिंग से सिर्फ रोज़गार ही नहीं, बल्कि राज्य के पर्यटन को भी बड़ा प्रोत्साहन मिल रहा है। हाल ही में पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओ माय डॉग’ की शूटिंग भी पटना में हुई थी। इस नीति के तहत वर्तमान में राज्य में 14 फिल्मों को शूटिंग की अनुमति मिल चुकी है, जिनमें से कई पर काम पूरा हो चुका है, जबकि कुछ पर कार्य प्रगति पर है। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार जल्द ही डॉक्यूमेंट्री और शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी कर रही है।
कला, संस्कृति और युवा विभाग के सचिव, श्री प्रणव कुमार ने ‘टिया’ की पूरी शूटिंग बिहार में होने को राज्य के लिए एक सकारात्मक संकेत बताया। उन्होंने कहा, “यह देखकर प्रसन्नता होती है कि फिल्म निर्माता अब बिहार की संस्कृति, लोकेशंस और स्थानीय प्रतिभाओं को गंभीरता से ले रहे हैं। चाहे वाल्मीकि नगर की प्राकृतिक सुंदरता हो या पटना की आधुनिक पहचान—इन सबको बड़े पर्दे पर देखना गर्व की बात है। मुझे उम्मीद है कि ऐसे प्रयासों से न केवल फिल्म उद्योग को गति मिलेगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को नए अवसर भी प्राप्त होंगे। बिहार में इस तरह की रचनात्मक गतिविधियाँ लगातार बढ़ें—मैं व्यक्तिगत रूप से यही कामना करता हूँ।”

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!