
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना, 19 जून: तख्त श्री हरिमन्दिर जी पटना साहिब को आज कैनेरा बैंक ने एक बुलेरो गाड़ी भेंट की, जिससे यहां आने वाली संगत को यात्रा में और अधिक सुविधा मिलेगी। यह पहल तख्त साहिब के अध्यक्ष सरदार जगजोत सिंह सोही के विशेष प्रयासों का परिणाम है, जिनके नेतृत्व में पहले भी कई बैंकों ने सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) फंड के तहत बसें और गाड़ियां भेंट की हैं।

कैनेरा बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हरदीप सिंह आहलूवालिया ने विशेष तौर पर पटना पहुंचकर गाड़ी की चाबी तख्त साहिब के प्रबंधकों को सौंपी। इस अवसर पर तख्त पटना साहिब के एडिशनल हेड ग्रंथी ज्ञानी दलीप सिंह ने अरदास की। तख्त साहिब के ग्रंथी साहिब द्वारा सरदार हरदीप सिंह आहलूवालिया को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर तख्त पटना कमेटी के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, सचिव हरबंस सिंह, धर्म प्रचार कमेटी के चेयरमैन महेन्द्रपाल सिंह ढिल्लो, प्रवक्ता हरपाल सिंह जोहल और सतनाम सिंह बग्गा ने कैनेरा बैंक के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर सुपरिटेंडेंट दलजीत सिंह, अकाउंट मैनेजर दविन्दर सिंह, मैनेजर हरजीत सिंह, दलीप सिंह पटेल और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही सहित सभी प्रबंधकों ने कैनेरा बैंक का हार्दिक आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह बुलेरो गाड़ी संगत की सुविधा के लिए इस्तेमाल की जाएगी। सोही ने यह भी बताया कि इससे पहले भी कई बैंकों ने तख्त साहिब को इसी प्रकार बसें और गाड़ियां भेंट की हैं और उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में भी सीएसआर फंड के तहत ज़्यादा से ज़्यादा वाहन प्राप्त होते रहेंगे, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी।