देशन्यूज़पटनाबिहारराज्य

पटना सिटी में विरोध के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया।




24CITYLIVE:पटना सिटी में पटना नगर निगम अजीमाबाद अंचल की ओर से मंगलवार को भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। गायघाट से पश्चिम दरवाजा तक विरोध व तकरार के बीच अतिक्रमण हटाया गया।

इस दौरान अशोक राजपथ पर सड़क के किनारे घरों के आगे अवैध रूप से बनाए गए चबूतरा व सीढी को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। इसको लेकर कई जगहों पर लोगों ने विरोध भी जताया। इससे कुछ देर के लिए अफरा- तफरी मची रही।

(फोटो गैलरी)

मौके पर सड़क किनारे फुटपाथ पर लगायी गयी दुकान को भी हटाया गया। इधर,आक्रोशित दुकानदारों का कहना है कि प्रशासन पहले वैकल्पिक व्यवस्था करे, उसके बाद दुकान हटवाएं। दुकान बनवा कर दे हमलोग किराया देने को तैयार है। अजीमाबाद अंचल के अतिक्रमण प्रभारी संजय कुमार ने बताया की बार -बार कहा जा रहा है कि सड़क पर ठेला व दुकान नहीं लगाएं। घरों के आगे नाले को ढक कर अवैध रूप से निर्माण नहीं करे।इसके बाद भी अतिक्रमण कर घरों के आगे सीढी व चबूतरा बना लेते है। इससे नाले की सफाई नहीं हो पाती। इधर, मुख्य सफाई निरीक्षक राजीव कुमार ने बताया की अतिक्रमणकारियों को हर हाल में हटाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button