24CITYLIVE/आदर्श सिंह पटना:–राजधानी पटना के अनुमंडल पटना सिटी में लोक सभा चुनाव और रामनवमी के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. इसी कड़ी में मंगलवार को पटना पुलिस ने राजधानी के विभिन्न थाना क्षेत्र में अर्ध सैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला. वहीं, त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश दिया गया. इस दौरान अधिकारियों द्वारा पटना सिटी अनुमंडल के आलमगंज थाना, सुल्तानगंज थाना, मेहंदीगंज थाना , बाईपास थाना, खजेकला थाना ,चौक थाना समेत कोई थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया.
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उपद्रव:
बता दें कि रामनवमी के त्यौहार को देखते हुए पटना पुलिस काफी तत्पर है. जिले में सुशासन व्यवस्था को टाइट रखने के लिए लगातार पुलिस मुख्यालय के और से भी निर्देश दिए गए हैं. मुख्यालय से साफ निर्देश है कि किसी तरह का भी उपद्रव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, रामनवमी के दिन भी पटना और पटना सिटी के विभिन्न जगहों पर पुलिस बल तैनात रहेंगे तथा किसी तरह की हुड़दंगई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वहीं पटना पुलिस ने लोगों से अपील कि है की किसी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दें.
सोशल मीडिया पर भी निगाह:
उन्होंने बताया कि हमारी एक टीम सोशल मीडिया पर भी निगाह रखी रहेगी. इस बीच लोकसभा चुनाव और रामनवमी भी है। वहीं विशेष लोकसभा चुनाव और रामनवमी त्यौहार शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा यह निर्णय लिया गया था. वहीं तमाम जगह पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर पुलिसकर्मी के साथ-साथ एसएसबी के जवान को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है.
ईस्ट एसपी पटना ने किया मार्च का नेतृत्व
ईस्ट एसपी पटना ने किया मार्च का नेतृत्व:ईस्ट एसपी पटना ने फ्लैग मार्च का नेतृत्व किया और खुद फ्लैग मार्च में जगह-जगह लोगों से शांतिपूर्ण रामनवमी का त्यौहार मनाने की अपील की है. वही इस फ्लैग मार्च में (पटना सिटी एएसपी शरथ आरएस) इसके साथ ही वहीं दूसरी ओर द्वितीय अनुमंडल पटना सिटी एसडीपीओ डॉ गौरव कुमार अलर्ट थे। वहीं उन्होंने साफ तौर से कहा कि, ”किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें और किसी तरह की हुड़दंगई नहीं करें.”