घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

राजधानी पटना में नाबालिक के साथ सामूहिक दुष्कर्म



24CITYLIVE/बिहार: राजधानी पटना के जगदेव पथ स्थित एक अस्पताल में एक नाबालिग लड़की को भर्ती कराने के लिए लग्जरी कार से दो युवक आए। बताया जा रहा है कि उसके साथ दो महिलाएं भी थीं। इन चारों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उस पूछताछ से अलग, गुप्तांग से अत्यधिक रक्तस्राव से गंभीर हो रही नाबालिग लड़की ने पुलिस को जो जानकारी दी है, वह बेहद चौंकाने वाली है। उसने बताया है कि उसकी मां ने ही उसे पटना की एजी कॉलोनी में एक युवक के पास लग्जरी कार से भेजा था। एक युवक को खुश करने के नाम पर जबरन मां ने पैसे लेकर भेजा था, लेकिन वहां पांच युवकों ने उसके साथ दरिंदगी की। लड़की इससे ज्यादा बताने की स्थिति में नहीं थी। उसे गंभीर हालत में पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

गाड़ी से चादर, तकिया का खोल, लड़की के कपड़े बरामद
इस मामले में एसडीपीओ 2 दिनेश पांडेय ने बताया कि नाबालिग लड़की शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है। शुरुआती जांच में पता चला है कि उसकी मां ने किसी काम से अपार्टमेंट में भेजा था। उससे भी पूछताछ चल रही है। यहां कमरा नंबर C-108 में आरोपियों ने बच्ची के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। एफएसएल की टीम ने गाड़ी से चादर, तकिया का खोल, लड़की के कपड़े, गाड़ी की सीट बरामद किया है।

पटना में यह घटना बिहार पुलिस के लिए चोट के रूप में सामने आई। शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद जगदेव पथ स्थित अस्पताल में भीषण रक्तस्राव के साथ नाबालिग लड़की के गंभीर हालत में भर्ती कराए जाने के बाद पुलिस को सूचना मिली थी।

Related Articles

Back to top button