उत्तरप्रदेशदेशनई दिल्लीन्यूज़राज्यहेडलाइंस

अनिल दुजाना के बाद STF ने तैयार की लिस्ट, अब इन 63 माफियाओं का होगा एनकाउंटर।

24CityLive/न्यू दिल्ली डेस्क: यूपी में अब योगी सरकार सभी माफियाओं और गुंडो सफाया करने जा रही है. आपको बता दें कि 4 मई को यूपी STF ने अपना 25वां फाउंडेशन डे मनाया है. इसी तहत उसने एक और खतरनाक गैंगस्टर अनिल दुजाना का खात्मा कर दिया।
इसके बाद अब यूपी एसटीएफ के निशाने पर 63 माफिया आ चुके हैं जिनका एनकाउंटर किया जाएगा. इन सभी माफियाओं और गैंगस्टर्स की पुलिस ने लिस्ट तैयार कर ली है. आपको बता दें कि 4 मई 1998 को उत्तर प्रदेश से श्री प्रकाश शुक्ला जैसे सभी गैंगस्टर्स का सफाया करने स्पेशल टास्क फोर्स का गठन किया गयाा था.

पुलिस की लिस्ट में थे 66 माफिया

गौरतलब है कि 4 मई को मेरठ में यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. इसी के साथ ही पुलिस द्वारा चिन्हित माफियाओं की सूची में एक और नाम कम हो गया जिसके बाद लिस्ट में नाम घटकर 63 रह गए हैं. योगी आदित्यनाथ के दूसरे टर्म में 66 माफियाओं को चिन्हित किया गया था. इनमें से अतीक अहमद और अशरफ की पुलिस अभिरक्षा में हत्या हो गई, जबकि अनिल दुजाना को यूपी एसटीएफ ने मार गिराया.
38 माफिया जेल में है

पुलिस की लिस्ट में शामिल माफियाओं की सूची में मुख्तार अंसारी, सुनील राठी, सुंदर भाटी, बबलू श्रीवास्तव, खान मुबारक समेत 38 माफिया जेल में है. इनमें से 20 जमानत पर बाहर हैं, जबकि 5 की तलाश तलाश जारी है. इनमें से 5 माफिया फरार हैं, उसमें पश्चिमी उत्तर प्रदेश पुलिस का ढाई लाख का इनामी बदन सिंह बद्दो, राशिद नसीम शामिल है. जो 20 माफिया जमानत पर बाहर हैं, उनकी गतिविधियों पर यूपी एसटीएफ लगातार नजर रखे हुए है. इनमें माफिया डॉन बृजेश सिंह, सुशील मूंछ भी शामिल हैं. इनके अलावा सुधाकर सिंह, प्रतापगढ़, गुड्डू सिंह, कुंडा, गब्बर सिंह, उधम सिंह, योगेश भदौड़ा, बदन सिंह बद्दो, अजित चौधरी अक्कू, धर्मेंद्र किरठल, सुनील राठी के नाम भी पुलिस की लिस्ट में शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button