24CITYLIVE/बिहार:अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ एनएच-110 पर करीब 89 किलोमीटर लंबाई में फोरलेन का निर्माण किया जाएगा. फिलहाल यह सड़क टू-लेन की है. इससे दक्षिण बिहार के अरवल, जहानाबाद और नालंदा जिले के लोगों को आवागमन के लिहाज से सीधा लाभ मिलेगा.
साथ ही इस सड़क के बन जाने से लोगों को झारखंड जाने में भी सुविधा होगी. इसका निर्माण कार्य अगले साल शुरू होने की संभावना है.
डीपीआर बनाने के लिए एजेंसी को सौंपा गया काम
राज्य सरकार ने इस संबंध में इस एनएच को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय को भेजा था. अब मंत्रालय ने इस सड़क के निर्माण के लिए डीपीआर बनाने के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी को यह काम सौंप दिया है. डीपीआर पर मुहर लगने और जमीन अधिग्रहण के बाद इस सड़क का निर्माण अगले साल यानी 2025 में शुरू होने की संभावना है.
2023 में भी जारी हुआ था टेंडर
सूत्रों के अनुसार अरवल-जहानाबाद-बिहारशरीफ एनएच को दो लेन से चार लेन में बदलने के लिए डीपीआर बनाने की प्रक्रिया में देरी हुई है. केंद्रीय मंत्रालय ने पहले डीपीआर बनाने के लिए मई 2023 में टेंडर जारी किया था. लेकिन उस समय तकनीकी कारणों से टेंडर फाइनल नहीं हो सका था. इसके बाद राज्य सरकार ने फिर पहल की और केंद्रीय मंत्रालय ने एक बार फिर टेंडर के जरिए डीपीआर कंसल्टेंट के चयन की प्रक्रिया शुरू की.
क्या होगा फायदा
यह सड़क दक्षिण बिहार में बेहतर आवागमन और कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण है. इस सड़क के बनने से झारखंड सीमा की तरफ जाने में लोगों को सुविधा होगी. साथ ही संबंधित इलाकों के विकास के नए आयाम खुलेंगे.