खास ख़बरघटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

दीदारगंज थाना के ASI रिश्वत लेते  गिरफ्तार, विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई


24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: दीदारगंज थाना में तैनात एक सहायक अवर निरीक्षक (एएसआई) को विशेष निगरानी इकाई (एसवीयू) की टीम ने ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई फतुहा निवासी रोहित कुमार पीतांबर की शिकायत पर की गई।
जानकारी के अनुसार, दीदारगंज थाना पुलिस ने रोहित कुमार पीतांबर के एक ऑटो रिक्शा को किसी मामले में पकड़ा था।

आरोप है कि थाने में तैनात सहायक अवर निरीक्षक अभिनंदन कुमार ने उस ऑटो रिक्शा को छोड़ने के एवज में रोहित से ₹10,000 की रिश्वत मांगी थी।
रिश्वत की मांग से परेशान होकर रोहित कुमार पीतांबर ने इसकी शिकायत पटना स्थित विशेष निगरानी इकाई में दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद एसवीयू की टीम ने मामले की सत्यता की जांच की।

जांच में आरोप सही पाए जाने पर एसवीयू ने कार्रवाई करते हुए एक ट्रैप टीम का गठन किया।
आज, विशेष निगरानी इकाई की टीम ने दीदारगंज थाना के ठीक सामने स्थित एएसआई अभिनंदन कुमार के निजी आवास पर छापेमारी की। इसी दौरान अभिनंदन कुमार को शिकायतकर्ता रोहित कुमार से ₹10,000 की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
एसवीयू की इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। गिरफ्तार एएसआई अभिनंदन कुमार को आगे की पूछताछ के लिए एसवीयू कार्यालय ले जाया गया है। विशेष निगरानी इकाई इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है। यह घटना बिहार पुलिस में भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी मुहिम का एक और उदाहरण है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!