खास ख़बरघटनाजुर्मताजा खबरेंदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना पुलिस की बड़ी कार्रवाई: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, भोजपुर से दो शातिर गिरफ्तार



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: पटना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरों के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने भोजपुर जिले के कोईलवर स्थित बरकाचंदा गांव से गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की हैं.

पटना सिटी के पुलिस प्रथम अनुमंडल पदाधिकारी (एएसपी) अतुलेश झा ने इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र में लगातार मिल रही मोटरसाइकिल चोरी की शिकायतों के बाद पुलिस ने गंभीरता से संज्ञान लिया. इन वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया. टीम ने अत्याधुनिक तकनीकी साक्ष्यों, जिनमें सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच भी शामिल थी, के आधार पर अपनी पड़ताल शुरू की.
जांच के दौरान, पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली जब गिरोह का कथित मास्टरमाइंड कल्लू कुमार चोरी की बाइक के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया.

खुलासा: मास्टर चाबी से चोरी कर भोजपुर में बेचते थे 2500 रुपये में

कल्लू से की गई गहन पूछताछ में पूरे गिरोह के modus operandi (कार्यप्रणाली) का खुलासा हुआ. उसने बताया कि गिरोह के सदस्य पटना और आसपास के क्षेत्रों से मास्टर चाबी का उपयोग कर मोटरसाइकिलों को निशाना बनाते थे. चोरी करने के बाद, इन बाइकों को भोजपुर के कोईलवर स्थित बरकाचंदा गांव में बेहद कम कीमत पर, मात्र 2000 से 2500 रुपये में बेच दिया जाता था. यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आने के बाद पुलिस तुरंत सक्रिय हो गई.


कल्लू की निशानदेही पर पुलिस ने फौरन बरकाचंदा गांव में छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान, गिरोह के एक अन्य सदस्य नंदू राय को भी गिरफ्तार कर लिया गया. नंदू के पास से भी एक चोरी की मोटरसाइकिल और मास्टर चाबी बरामद हुई है, जो गिरोह की कार्यप्रणाली की पुष्टि करती है.
एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से आगे की पूछताछ जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. इस कार्रवाई से पटना और आसपास के इलाकों में मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!