घटनादेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

बिहार: लोगों की जान बचाना प्राथमिकता तेजस्वी बोले- अलर्ट पर रेलवे की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी:

24CITYLIVE: बक्सर जिले में बुधवार रात को हुए नार्थ ईस्ट ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिसमें 6 लोगों की मौत, और 100 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। भीषण ट्रेन हादसे की खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके की तरफ भागे।
आधी रात में एसडीआरएफ और ईस्ट सेंट्रल रेलवे की टीम भी मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचते ही तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया। वहीं इस मामले पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने ट्रेन हादसे पर दुख जताया है। साथ ही स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों से बीत की। बक्सर, आरा और पटना के अस्पतालों को अलर्ट जारी किया गया है।

https://twitter.com/yadavtejashwi/status/1712185157430501634?t=PpztS_LMihw9h8BWRI8x4A&s=19



डिप्टी सीएम तेजस्वी ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि दिल्ली से कामख्या जा रही ट्रेन बक्सर के पास दुखद ट्रेन दुर्घटना हुई है। हमारी स्वास्थ्य विभाग, आपदा विभाग के अधिकारियों एवं ज़िलाधिकारियों से बात हुई है। बक्सर, आरा, पटना के अस्पतालों को अलर्ट जारी किया है। बिहार पुलिस बल व SDRF को भी मौके पर भेजा है। हमारी प्राथमिकता अधिक-से-अधिक लोगों की जान को बचाना है। हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। बिहार सरकार तत्परता से ट्रेन हादसे के पीड़ितों और घायलों के बचाव, राहत एवं उपचार कार्यों में जुटी है।



आपको बता दें नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटना में अब तक मरने वालों की कुल संख्या छह पहुंच गई है। लेकिन यह संख्या बढने का भी अनुमान है। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डिब्बे से पहले पांच शव को निकाला गया था। एक शव डिब्बे में फंसा हुआ है। उसे कटर से काटकर निकालने का प्रयास चल रहा है। राहत बचाव को लेकर रेलवे की विशेष ट्रेन रघुनाथपुर पहुंच गई है। गंभीर रुप से घायल यात्रियों को लेकर पटना रवाना हुई। इस घटना के बाद रघुनाथपुर रेलवे स्टेशन पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। रेल सूत्रों ने बताया कि घायल यात्रियों को विशेष ट्रेन से पटना भेजा जा रहा है। इधर घायलों के इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडल अस्पताल में टीम पूरी तैयारी में है।



जानकारी के मुताबिक प्वांइट चेंज के दौरान हादसा हुआ। रेल सूत्रों ने बताया कि बक्सर से खुलने के बाद ट्रेन रफ्तार में थी। रघुनाथपुर स्टेशन के समीप प्वाइंट चेंज करने के दौरान ट्रेन तेज आवाज और तेज झटके के साथ बेपटरी हो गई। पलभर में यात्रियों की चीख पुकार मच गई। रोने-चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े और तत्काल प्रशासन को सूचना दी।

Related Articles

Back to top button