इंडिया डिफेंसखास ख़बरजम्मू कश्मीरदेशन्यूज़राज्यहेडलाइंस

जम्मू पहुंची सीआरपीएफ महिला जांबाजों की बाइक रैली का परेड कॉलेज में भव्य स्वागत

24CITYLIVE:श्रीनगर के लाल चौक से निकली सीआरपीएफ महिला जवानों की बाइक रैली जम्मू पहुंच चुकी है। गुरुवार को शहर के परेड कॉलेज में महिला जांबाजों का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान देशभक्ती और लोक संस्कृति से भरपूर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

साथ ही सीआरपीएफ महिला बैंड ने भी अपनी प्रस्तुति देकर समां बांधा।

इससे पहले बुधवार को हरि निवास पैलेस में सीआरपीएफ की 76 बटालियन ने कार्यक्रम करवाया। इसमें बटालियन के कमांडेंट तारिक हुसैन के साथ कई लोग मौजूद रहे। रैली तीन दिन जम्मू शहर में ही रुकेगी और आठ अक्तूबर को अगले सफर के लिए रवाना होगी।



सीआरपीएफ की ऑल वूमेन मोटरसाइकिल एक्सपेडिशन 2023 यशस्विनी बाइक रैली तीन अक्तूबर को श्रीनगर से निकली थी। जम्मू के बाद यह रैली अमृतसर, जालंधर, पिंजौर, सोनिपत, गुरुग्राम, जयपुर, अजमेर, उदयपुर, गांधीनगर और बड़ोदा से होकर एकतानगर गुजरात पहुंचेगी। रैली 2134 किलोमीटर का सफर तय करेगी। इस महिला बाइक रैली का सीआरपीएफ के ग्रुप सेंटर बनतालाब और छन्नी कैंप में भी स्वागत किया गया।

एक अधिकारी ने बताया कि देश के सबसे पुराने व सबसे बड़े केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल सीआरपीएफ की प्रतिबद्धता देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ-साथ, युद्ध अभियानों, दंगा प्रभावित क्षेत्रों, वीआईपी सुरक्षा, चुनावी प्रक्रिया और राहत अभियानों में बेहद पेशेवर एवं प्रशंसनीय है।

आजादी के अमृत महोत्सव के समापन वर्ष पर महिला सशक्तिकरण की तरफ एक ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल की तरफ से शिलांग, कन्याकुमारी एवं श्रीनगर से 25-25 महिला मोटर साइकिल चालकों के साथ एक आल वुमेन मोटरसाइकिल एक्सपेडिशन 2023 यशस्विनी बाइक रैली निकाली जा रही है, जो 10,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद राष्ट्रीय एकता दिवस पर केवडिया (गुजरात) पहुंचेगी। इसी क्रम में श्रीनगर से एक दल रवाना हुआ है।

Related Articles

Back to top button