
24CITYLIVE/रानीगंज: विशेष निगरानी इकाई टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए रानीगंज प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) रितम कुमार चौहान और अकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी को ₹1.5 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रानीगंज प्रखंड कार्यालय से हुई।
निगरानी डीएसपी चंद्रभूषण ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि दोनों अधिकारियों पर एक योजना से संबंधित भुगतान की एवज में रिश्वत मांगने का आरोप था। शिकायत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई ने मामले की गहन जांच की। जांच में शिकायत की सच्चाई सामने आने के बाद एक ट्रैप टीम का गठन किया गया।

डीएसपी चंद्रभूषण के अनुसार, ट्रैप टीम ने पूरी योजना के तहत रानीगंज प्रखंड कार्यालय में छापेमारी की और दोनों अधिकारियों को रिश्वत की राशि लेते हुए दबोच लिया। गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से घूस की पूरी राशि जब्त कर ली गई है।
गिरफ्तार किए गए बीडीओ रितम कुमार चौहान और अकाउंटेंट आदित्य प्रियदर्शी को निगरानी थाना पटना ले जाया गया है, जहां उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
निगरानी विभाग की टीम के अधिकारियों ने बताया कि ऐसे मामलों पर लगातार नजर बनी हुई है। टीम ने आम लोगों से भी अपील की है कि अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार की रिश्वत की मांग करता है, तो उसकी शिकायत तुरंत विभाग को दें।