घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यरोहतासहेडलाइंस

बाइक चोरों का पीछा करना पड़ा महंगा, रोहतास में बदमाशों ने युवक को मार दी गोली, मौत



24CITYLIVE/बिहार: रोहतास में बाइक चोरी कर भाग रहे बदमाशों का पीछा करना एक युवक को महंगा पड़ गया. बदमाशों ने युवक पर गोली चला दी जिससे उसकी मौत हो गई. घटना शिवसागर थाना क्षेत्र की है.

मृतक की पहचान कुदरा थाना क्षेत्र के सकरी गांव निवासी युवक भानु प्रताप (36 वर्ष) के रूप में हुई है. घटना बीते गुरुवार (24 अक्टूबर) रात के करीब एक बजे के आसपास की है.

कैसे हुई पूरी घटना?

घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि भानु प्रताप के परिवार ने बाइक चोरों को देख लिया था. इसके बाद भानु और एक दूसरे व्यक्ति ने कार से बाइक चोरों का पीछा करना शुरू किया. पीछा करते-करते कुदरा थाना क्षेत्र से शिवसागर थाना क्षेत्र तक पहुंच गए. इस दौरान एक गड्ढे को देख बाइक चोरों ने गाड़ी की गति को कम किया तो पीछे से कार से इन लोगों ने धक्का मार दिया. इतना होने पर बाइक सवार चोर गिर पड़े. बाइक चोरों की संख्या दो बताई जा रही है. चोरों के गिरने के बाद भानु कार से उतरकर जैसे ही चोरों के पास गया तो उन लोगों ने उस पर दो गोली चला दी. कार चलाने वाला दूसरा शख्स उतरा तो बदमाश बाइक छोड़कर हथियार के बल पर फरार हो गए. परिजन और स्थानीय लोगों ने भानु को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

पुलिस पर लगाया लापरवाही का आरोप

उधर भानु के भाई पीयूष कुमार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया. कहा कि उन्होंने घटना की सूचना तुरंत शिवसागर थाना की पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. पीयूष ने कहा कि एसपी को जानकारी देने के बाद पुलिस साढ़े पांच घंटे की देरी से सदर अस्पताल पहुंची. इस देरी से परिजनों में और स्थानीय लोगों में आक्रोश है.
इस मामले में पुलिस अधीक्षक रोशन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे. जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि वास्तव में क्या हुआ था. उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!