देशन्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

कॉलेज के छात्रों ने कारोबारी से लूट लिए 1 करोड़, यूट्यूब देख बनाया था डकैती का प्‍लान।

24CITYLIVE:मध्य प्रदेश के छतरपुर में म‍िष्‍ठान कारोबारी के घर एक करोड़ रुपये की डकैती मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों ने ही कारोबारी के घर डकैती की इस वारदात को अंजाम दिया था.

आरोपी नौगांव में स्थित शासकीय पॉलिटेक्‍निक कॉलेज के छात्र हैं. पुल‍िस ने इस मामले में 5 में से 4 आरोपियों को माल के साथ धरदबोचा है और एक अन्‍य फरार आरोपी की तलाश जारी है. कुल 5 आरोप‍ियों में से 3 छात्रों ने दो अन्‍य साथ‍ियों को म‍िलाकर वारदात को अंजाम द‍िया था. आरोपियों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर वारदात को अंजाम दिया था.

जानकारी के मुताब‍िक छतरपुर जिले के नौगांव में स्थित शासकीय पॉलीटेक्रिक कॉलेज में पढ़ रहे तीन छात्रों ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर नौगांव के ही एक मिष्ठान व्यापारी के घर में एक करोड़ की डकैती को अंजाम द‍िया था. आरोपियों ने यूट्यूब के जरिए लूट और डकैती करने के तरीके, मौके से भागने की प्लानिंग, पीड़ितों को डराने, धमकाने और बांधने तक का पूरा अभ्यास किया था. इसके बावजूद 4 आरोपी सुबह होने के पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए. लेक‍िन एक आरोपी फरार होने में कामयाब हो गया.

बताया जाता है क‍ि घटना रविवार देर रात को घट‍ित हुई थी और पुल‍िस ने जानकारी मिलने के कुछ ही घंटों बाद कड़ी मशक्कत के बाद आरोपियों को धर ल‍िया था. पीड़‍ित ओमप्रकाश राजपुरोहित की छतरपुर के नौगांव में ईशानगर चौराहे के पास बीकानेर मिष्ठान भंडार के नाम से दुकान है. आरोप‍ियों ने कारोबारी के घर बीती रात करीब 10 बजे डकैती की वारदात को अंजाम दिया था. जानकारी के मुताब‍िक आरोपी सोने-चांदी के जेवर, 36 लाख रुपये कैश समेत एक करोड़ का सामान लेकर भाग गए थे.

पीड़ित व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. घटना की सूचना म‍िलते ही पुल‍िस ने पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी थी. कुछ ही घंटों में 4 आरोप‍ियों को धर ल‍िया गया था. हालांकि, एक आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहा. पुलिस पूछताछ में खुद आरोप‍ियों ने खुलासा क‍िया क‍ि वो पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र हैं.

उन्‍होंने घटना को अंजाम देने से पहले यूट्यूब पर वीडियो देखा था और लूटपाट के सभी तरीकों का अभ्‍यास क‍िया था. इस वारदात को कुछ ही घंटों में सुलझाने पर पुल‍िस महान‍िदेशक (DGP) ने पुल‍िस की सराहना की है और सागर ज‍िले के महान‍िरीक्षक ने पुल‍िस टीम को 30 हजार का इनाम देने की घोषणा भी की है.

Related Articles

Back to top button