घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराजनितिकराज्यहेडलाइंस

पाटलिपुत्र लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी पर अपराधियों ने बरसाई गोलियां बाल बाल बचे; रामकृपाल यादव

24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: राजधानी पटना में अपराधियों का तांडव जारी है। जहां इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रामकृपाल यादव के काफिले पर अपराधियों ने फायरिंग किया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,

वह समर्थकों के साथ अपने संसदीय क्षेत्र का दौरा कर रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर गोलियां चला दीं. फायरिंग के दौरान अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया. फिलहाल इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना शाम करीब 7 बजे की है. जब सांसद पटना के मसौढ़ी इलाके में दौरे पर थे. इसी दौरान हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. गनीमत रही कि वहां किसी को कुछ नहीं हुआ. घटना के बाद बिहार पुलिस के बड़े अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचकर हमलावरों की छानबीन में लग गए हैं.

Related Articles

Back to top button