24CITYLIVE/पटना सिटी: खाजेकलां थाना क्षेत्र में किसी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच हुई गोलीबारी की घटना में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया था। घटना मंगलवार की देर शाम खाजेकलां थाना क्षेत्र के गुलशन हैदरी कब्रिस्तान के पास की है।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की।
थानाध्यक्ष ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया की मौला शाह का बाग, लाल मंदिर का निवासी 30 वर्षीय सोनू उर्फ बैगनवा को गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया था।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि आपसी रंजिश में गोली बारी हुई है। इस घटना में सोनू उर्फ बैगनवा को सिर में गोली लगी थी, जहां इलाज के लिए एनएमसीएच भेजा गया था। जहां नाजुक स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया।
जहां इलाज के क्रम में सोनू उर्फ बैगनवा की मौत हो गई।
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे पत्रकारों से स्थानीय लोगों ने बदसलूकी करते हुए कवरेज करने से रोक दिया।
जानकारी के अनुसार सोनू उर्फ बैगनवा अपराधी किस्म का व्यक्ति था।
वही गंभीर रूप से घायल सोनू को बेहतर इलाज के लिए PMCH भेजा गया। जहां इलाज के दौरान सोनू उर्फ बैगनवा की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया। इसे देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल पुलिस अपराधियों की पहचान के लिए आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाल रही है। घटना के बाद सोनू उर्फ बैगनवा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।