जुर्मदेशन्यूज़बिहारराज्यहेडलाइंस

बहू ने की ससुर की हत्या, थाने पहुंचकर सुनाई वारदात की पूरी कहानी, पुलिस रह गई दंग



24CITYLIVE/बिहार:समस्तीपुर जिले में हुई एक अजीबोगरीब घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. जहां चंद रुपये के कारण एक बहू ने गुरुवार की देर रात में अपने ससुर की गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद फिर महिला थाने पहुंचकर पुलिस को बताया कि उसने अपने ससुर को मार डाला है.मामला समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत का है. जहां डुमरी उत्तरी पंचायत के बिनगामा गांव में बहू ने पहले ससुर को नशीली दवा खिलाई फिर रात में गला दबाकर हत्या कर दी.

शुक्रवार की सुबह होते ही बहू थाना पहुंच गई. जहां पुलिस सारी घटना सुनने के बाद सन्न रह गई. पुलिस महिला को हिरासत में लेने के बाद आगे की कार्रवाई में जुट गई है. इधर घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. मृतक की पहचान 64 वर्षीय रामनरेश महतो के रूप में हुई है. जबकि ससुर की हत्या करने वाली महिला का नाम प्रिया देवी (30 वर्ष) बताया गया है, जो सूरज कुमार की पत्नी है.

ससुर और बहू में चल रहा था विवाद

मिली जानकारी के अनुसार गांव में यह चर्चा है कि आरोपी महिला थाने पहुंच कर पुलिस को बताया कि उसने रात में खाना में बेहोशी की दवा मिला कर पति व ससुर को खिलाया. जिसके बाद दोनों बेहोश हो गए. उसके बाद ससुर का हाथ पैर बांधककर उसके गला को दबाकर हत्या कर दी. गांव में चर्चा यह भी है कि ससुर ने कुछ दिन पहले जमीन बेची थी. जिसका पैसा उसने अपने पास रख लिया था. इसको लेकर ससुर और महिला में विवाद चल रहा था.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

इधर, मृतक के पुत्र का कहना है कि रात में क्या हुआ? उसे कुछ पता नहीं है. सुबह उठने के बाद घटना की जानकारी मिली. इस संबंध में थानाध्यक्ष अजित कुमार त्रिवेदी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. महिला से जानकारी ली जा रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्प्ष्ट हो सकेगा.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!