देशधार्मिकन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना सिटी में भक्तों ने निकाली ध्वजा यात्रा 


24CITYLIVE/पटना सिटी: नव वर्ष के उपलक्ष पर मिरचाई गली के सामने स्थित श्री दक्षिणेश्वर हनुमान मंदिर से राधेश्याम परिवार की ओर से श्री बाला जी ध्वज यात्रा निकाली गई।

ध्वज यात्रा श्री गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए जल्ला हनुमान मंदिर पहुंचा। जहां ध्वजा अर्पित की गयी। शोभायात्रा में गायिका महिमा और गायक राजन ने भजनों की प्रस्तुति देते चल रहे थे।

शोभायात्रा के समापन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया।

आयोजन में संस्थापिका शोभा गुप्ता, चक्रेश अग्रवाल, बाबू लाल अग्रवाल, पंकज लोयलका, सरोज जायसवाल, संगीता झुनझुनवाला,रीमा गुप्ता, संगीता पोद्दार,सीमा शर्मा समेत दर्जनों की संख्या में लोग शामिल थे।

Related Articles

Back to top button