घटनादेशन्यूज़प्रशासनिकरांचीराज्यहेडलाइंस

सैनिक की पिटाई पर DGP का ऐक्शन, पूरा थाना कर दिया सस्पेंड



24CITYLIVE/झारखंड/ डेस्क: जमशेदपुर में बीते दिनों एक सैनिक की पिटाई कर दी गई थी। इस मामले में अब बड़ा ऐक्शन लिया गया है। जुगसलाई थाने में सैनिक सूरज राय की पिटाई और जेल भेजने के मामले में डीजीपी ने जुगसलाई थाना प्रभारी सहित आठ पुलिसकर्मियों को शुक्रवार को निलंबित कर दिया।
आईजी की जांच रिपोर्ट में इन पुलिसवालों को दोषी पाया गया। जांच के बाद आईजी ने डीजीपी को रिपोर्ट दी थी, जिसके तहत यह आदेश जारी किया गया। डीजीपी के आदेश पर एसएसपी किशोर कौशल ने निलंबन का आदेश जारी किया।

इन्हें किया गया निलंबित

जमशेदपुर में सैनिक की पिटाई मामले में डीजीपी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। जुगसलाई थाना प्रभारी सचिन कुमार दास, जुगसलाई थाना के अवर निरीक्षक दीपक कुमार महतो, तापेश्वर बैठा, शैलेन्द्र कुमार नायक, कुमार सुमित, मंटू कुमार, कार्यालय कार्य के लिए शैलेश कुमार सिंह, रिजर्व गार्ड आरक्षी शंकर कुमार।

इस मामले को लेकर सेना के अधिकारियों ने रांची सेआकर मामले की छानबीन की थी। उपायुक्त के साथ अन्य अधिकारियों से भी उन्होंने मुलाकात की थी। पूर्व सैनिक परिषद ने इस मामले में पुलिस की कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया था। मामले को तूल पकडता देख इसकी जांच के आदेश दिए गए थे। डीजीपी के निर्देश पर आईजी ने भी इसकी जांच की थी।

यह है मामला

16 मार्च को जुगसलाई थाने में एक मामले में शिकायत करने गए सेना के जवान सूरज राय की पिटाई कर दी गई थी। उसके बाद जेल भेज दिया गया था। इसी मामले में जब सेना की इकाई के साथ ही पूर्व सैनिकों ने विरोध किया तो आईजी के नेतृत्व में जांच टीम बनी। मामले की जांच के बाद आईजी ने अपनी रिपोर्ट डीजीपी को भेजी थी, जिसमें पुलिसवालों को दोषी पाया गया है। इस मामले की पूर्व में एसएसपी और कोल्हान के डीआईजी ने भी पड़ताल की थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!