
24CITYLIVE/ पटना सिटी। पारिवारिक विवाद में अवैध हथियार का प्रदर्शन करना साला-बहनोई को महंगा पड़ गया। घटना की जानकारी देते हुए चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शनिवार की देर शाम चिक टोली मस्जिद के पास दो व्यक्ति हथियार लेकर खड़ा है।

प्राप्त सूचना की पुष्टि करते हुए टीम गठित कर उक्त स्थल पर छापेमारी की गई। इस दौरान दो लोगों को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से दो देसी कट्टा और 8 एमएम का दो जिंदा गोली व एक मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस दोनों युवक को गिरफ्तार कर थाना लाकर उससे पूछताछ की। दोनों युवक ने पुलिस के समक्ष हथियार रखने का मकसद पारिवारिक विवाद बताया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान
थानाध्यक्ष ने पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान चौक थाना क्षेत्र के हरनाहा टोला, पत्थर गली निवासी मो सुलतान के बेटे मो शाकिब (30 वर्ष) और फतुहां थाना क्षेत्र के मिर्जापुर नोहटा, सौरा कोठी निवासी जहांगीर हसन के बेटे मो परवेज (20 वर्ष) के रूप में किया है। मो शाकिब और मो परवेज आपस मे बहनोई-साला लगता है।
टीम में शामिल पुलिसकर्मी
गठित टीम में चौक थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार व अपर थानाध्यक्ष रमेश कुमार, दारोगा जितेंद्र कुमार, सिपाही राहुल कुमार, धीरज कुमार व दीपक कुमार शामिल थे।