इंडिया डिफेंसघटनाजम्मू कश्मीरदेशन्यूज़पटनाप्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

दो संदिग्धों से मिलते-जुलते चेहरे पटना शहर में देखे गए; पुलिस अलर्ट तीन शहर के इलाकों में ताबड़तोड़ छापामारी।



24CITYLIVE/पटना: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ‎में तीन आतंकवादियों का स्केच जारी किया ‎गया है।


तीन स्केच में से दो का हुलिया ‎पटना में घूम रहे दो युवकों से मिला। जिसके बाद खलबली मच गई। देर ‎रात इंटेलिजेंस से यह इनपुट कोतवाली थाने‎ को मिली। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। ‎देर रात खुफिया एजेंसियों को इनपुट मिला कि स्केच में दिख रहे दो संदिग्धों से मिलते-जुलते चेहरे पटना शहर में देखे गए हैं।

आतंकवादियों की स्केच जारी।



इनपुट मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस अलर्ट हो गई और तीन टीमों ने शहर के प्रमुख इलाकों में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। पुलिस ने डाकबंगला चौराहा, पटना जंक्शन, फ्रेजर रोड और होटल गली जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में घंटों तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सीसीटीवी फुटेज की मदद से तीन युवकों की पहचान की गई और अंततः फ्रेजर रोड स्थित एक अपार्टमेंट से उन्हें हिरासत में लिया गया। पूछताछ के बाद सामने आया कि तीनों युवक दरभंगा जिले के रहने वाले हैं और कपड़े के व्यवसाय से जुड़े हैं।

पुलिस को शक इसलिए हुआ क्योंकि दो युवकों का चेहरा जारी किए गए स्केच से काफी हद तक मेल खा रहा था। साथ ही, इन युवकों को डाकबंगला चौराहे के पास संदिग्ध तरीके से फोटो खींचते देखा गया था। पूछताछ में एक युवक ने बताया कि वह पहली बार पटना आया है और अपने दोस्त को लोकेशन दिखाने के लिए फोटो भेज रहा था। पूछताछ और स्थानीय थाने से सत्यापन के बाद तीनों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button