घटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकबिहारराज्यहेडलाइंस

बिहार के अरवल में तैनात दो दारोगा समेत 4 पुलिसवालों पर  FIR,अवैध वसूली के आरोप में हुए थे सस्पेंड



24CITYLIVE/बिहार: अवैध वसूली और रंगदारी मांगने के मामले में एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर अरवल थाना में पदस्थापित दो सब इंस्पेक्टर सहित चार पुलिस कर्मियों के खिलाफ सदर थाने में एफआईआर दर्ज की गयी है।

होटल के संचालक का भयादोहन कर पैसा वसूली करने के मामले में सदर थाने में पदस्थापित दारोगा धीरज कुमार सिंह एवं विकास कुमार, सदर थाने के मुंशी गौतम कुमार एवं सिपाही विशाल कुमार को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद जांच कमेटी की रिपोर्ट पर विभागीय कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल संचालक के शिकायत पर यातायात डीएसपी पवन कुमार सिंह, सदर अंचल निरीक्षक राज कौशल एवं पुलिस केंद्र के मेजर शाहनवाज आलम के नेतृत्व में तीन सदस्यीय कमेटी के द्वारा पूरे मामले की जांच की गयी। जांच कमेटी के द्वारा जांच में पूरा मामला सत्य पाया गया है। जांच के बाद कमेटी के द्वारा जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को सौंपा गया। जांच रिपोर्ट आने के बाद केस दर्ज करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक के द्वारा दिया गया है।

उन्होने ने बताया कि सदर थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है कि सदर थाने में सदर थानाध्यक्ष सुसंगत धारा में दोनों दारोगा एवं पुलिस कर्मियों पर केस दर्ज करते हुए नियमानुसार आगे की कानूनी कार्रवाई करें। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में कोई भी पुलिस पदाधिकारी और जवान अवैध पैसा उगाही एवं शराब कारोबारी से मिलकर पैसा की वसूली करेंगे एवं उस पर शिकायत प्राप्त होगी तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक के इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमा में खलबली मची हुई। जिले के सभी थाना में इस कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!