घटनादेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पूजन सामग्री गोदाम में लगी आग,अचानक बिजली आने पर शाट लगने से लगी आग, दो दमकल ने बुझायी आग



24CITYLIVE /पटना सिटी : चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर स्थित काली स्थान के समीप एक मकान की दूसरी मंजिल पर स्थित पूजन सामग्री गोदाम में बुधवार की दोपहर आग लग गई।

धुआं काफी अधिक उठ रहा था। स्थानीय नागरिकों ने आसपास के घरों की छतों से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया।

इसी बीच सूचना पाकर पटना सिटी फायर स्टेशन से पहुंची दो दमकल की मदद से आग बुझायी गई।


पीड़ित गृहस्वामी सुनिता सिंहा ने बताया कि बिजली सुबह से कटी थी। अचानक बिजली आते ही शाट लगने से घर के ऊपरी तल्ले पर बने गोदाम में आग लग गई।

उन्होंने बताया कि इसमें कपूर, तेल, घी, हुमाद, तिल, जौ समेत अन्य पूजन सामग्री का भंडारन था। पास में पूजन सामग्री की एक दुकान थी। यह दुकान बंद होने के बाद सभी सामग्री लाकर घर के ऊपर बने गोदाम में रखी गई थी। उन्होंने बताया कि आग से घरेलू सामान समेत गोदाम में रखा लगभग दो लाख रुपए का सामान जल गया।

Related Articles

Back to top button