24CityLive:पटना सिटी मालसलामी थाना पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का फर्दाफाश किया है। कांड का उद्भेदन करते हुए थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की शिकायत मिल रही थी। प्राप्त शिकायत के आधार के पुलिस अलर्ट हुई और गिरोह के सदस्यों को पकड़ने के लिए छापेमारी अभियान चलाया।
इसी कड़ी में पीएसआई पूजा साह ने नखास पिंड से एक युवक को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपनी पहचान छोटी नगला, आदर्श कॉलोनी निवासी श्रवण महतो के 22 वर्षीय बेटे सूरज कुमार बताया। गिरफ्तारी के दौरान सूरज के पास से बीआर 31 एपी 3441 नंबर की चोरी की बाइक भी जब्त कर लिया गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया सूरज की निशानदेही पर बाइक गिरोह के तीन और सदस्य को भी गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सदस्यों की पहचान नखास, काली स्थान निवासी सत्येंद्र पासवान के 20 वर्षीय बेटे रौशन कुमार, बड़ी बगीचा भैसानी टोला निवासी विजय कुमार का बेटे मौसम कुमार और बड़ी बगीचा निवासी राजेन्द्र प्रसाद के 20 वर्षीय बेटे बच्चु कुमार के रूप में की गई है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त सूरज का आपराधिक इतिहास भी रहा है। फिलहाल पूछताछ करने के बाद सभी अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया है।