24CITYLIVEआदर्श सिंह/पटना सिटी:बाईपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर शहीद जगदेव पार्क के समीप स्थित मकर संक्रांति एवं अयोध्या श्री राम मंदिर से लाए गए अक्षत लोगों में वितरण किया जा रहे हैं। साथ ही इस उपलक्ष में निशुल्क जांच शिविर आयोजन किया गया।
जहां नालंदा मेडिकल कॉलेज के द्वारा मकर संक्रांति के उपलक्ष में निशुल्क जांच शिविर लगाया गया। जहां डॉक्टरों ने सैकड़ो लोगों की जांच कर दवा वितरण किया गया। वही अनिल कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संघ के बैनर तले सैकड़ो की संख्या में लोगों ने इस जांच शिविर का लाभ उठाया।
जहां एनएचसीएच के डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ो लोगों को जांच कर उन्हें दवा वितरण किया गया है। बस्ती प्रमुख ने बताया की इस जांच शिविर का उद्देश्य है कि लोगों में स्वास्थ्य के प्रति सचेत व समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है। वही सेवा दे रहे डॉक्टरों की टीम में डॉ निधि सिंह, डॉ सुहैल अहमद , सूरज शर्मा, अलीजा कुमारी ,रोहित कुमार उपस्थित थे।