जुर्मन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

फिरौती नही देने पर दोस्त ने ही दोस्त का किया हत्या

24CITYLIVE:पटना सिटी में महज 25 हजार रुपये की फिरौती नही देने पर दोस्त ने ही दोस्त की गला रेत कर हत्या कर दिया था। घटना का उद्भेदन करते हुए मेहंदीगंज थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को रानीपुर काली स्थान का रहने वाले मोहन प्रसाद का बेटा राजा बाबू उर्फ आनंद कुमार को किसी अज्ञात अपराधी के द्वारा फिरौती की मांग करते हुए अपहरण कर लिया था।

पुलिस ने कांड संख्या 193/23 दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया। कांड अनुसंधान के क्रम में कॉल डिटेल रिकॉर्ड, सीएएफ एवं टॉवर लोकेशन के आधार पर मृतक से अंतिम बार बात हुए मोबाईल नंबर के विश्लेषण से कांड में सीढ़ी घाट, दीवान मोहल्ला निवासी शैलेन्द्र प्रसाद के बेटे रौशन कुमार की संलिप्ता पायी गयी। इसके आधार पर पुलिस ने रौशन कुमार को पकड़कर पुछताछ किया गया तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ में रौशन ने बताया कि मृतक राजा बाबू उर्फ आनंद कुमार से दो साल पहले मैट्रिक की परीक्षा देने के क्रम में दोस्ती हुई थी। दोस्ती में ही पच्चीस हजार रुपए की लेन-देन की बात बताया। फिरौती की रकम नहीं देने पर अपने दोस्त मनोज कुमार यादव पिता जद्दु यादव साकिन गजासो चौक पकौली थाना बिदुपुर जिला वैशाली के साथ मिलकर योजना के तहत मोबाईल के माध्यम से बुलाकर नाव के माध्यम से सुकुमारपुर दीयर घाट ले जाकर गला रेतकर हत्या कर गंगा नदी में डाल देने की बात स्वीकार किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ाए रौशन कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर मृतक का मोबाईल रौशन के घर में रखे गोदरेज से बरामद कर लिया गया है। उसके अपराधिक दोस्त मनोज कुमार यादव को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।  साथ ही मनोज कुमार यादव की निशानदेही पर मृतक का मोटरसाईकिल भी सुकुमारपुर दीयर से बरामद कर लिया गया है। मृतक की खोजबीन एसडीआरएफ टीम की मदद से गायघाट से गंगा नदी में कराया गया है। लेकिन शव की बरामदगी नही हो सकी है। शुक्रवार को भी युवक के शव की तलाशी अभियान चलाया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल पर एफएसएल टीम को बुलाकर अन्य सबूतों के लिए छानबीन कराया गया है। 

Related Articles

Back to top button