न्यूज़बिहारराज्य बिहार जिला गयाहेडलाइंस

गया में सरकारी परीक्षा के सेंटर मैनेज करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 गिरफ्तार, कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद।

24CityLive: गया में केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा मद्य निषेध विभाग में सिपाही भर्ती की परीक्षा रविवार को आयोजित की गई थी. एक बाइक पर सवार तीन युवक सिविल लाइंस थाना की पुलिस को देख भागने लगे.

पुलिस ने पीछा कर तीनों को पकड़ लिया. पकड़े गए युवकों के बैग की तलाशी ली गई तो पुलिस के होश हीं उड़ गए. बैग में छह ब्लूटूथ कनेक्ट, वॉकी-टॉकी, छह मैनपैक, 14 मैनपैक चार्जर, दो फर्जी सिम कार्ड, ब्लूटूथ बैटरी, पांच अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, चार एटीएम कार्ड, एडमिट कार्ड सहित कई सामान बरामद किया गया है. एसएसपी आशीष भारती ने आज सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी.

पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में जुटी

एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पकड़े गए तीन युवकों के निशानदेही पर अलग-अलग थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान कदाचार करने तथा परीक्षा केंद्र मैनेज करने वाले गिरोह के कुल पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिसमें अनुज कुमार, अजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सचिन कुमार और लक्ष्मी कांत चौधरी शामिल है. गिरफ्तार युवकों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि पैसा लेकर सिपाही भर्ती परीक्षा केंद्र के दायरे में रहकर ब्लूटूथ वॉकी-टॉकी डिवाइस के जरिए परिक्षार्थियों के उत्तर लिखवाने का कार्य किया था. वहीं, पुलिस मुख्य सरगना की तलाश में जुट गई है.

शेखपुरा से भी हुई गिरफ्तारी

बता दें कि रविवार को गया शहर में सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा के लिए 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. वहीं, बिहार के अन्य स्थानों पर भी सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में धांधली करने का मामला सामने आया था. शेखपुरा में भी पुलिस ने ऐसे ही गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह में शामिल एक जवान सहित तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Related Articles

Back to top button