
24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना: बिहार पुलिस ने गोपालगंज से बिहारशरीफ जा रहे चीनी से लदे ट्रक से हुई 600 बोरी चीनी की सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश करते हुए पटना से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लूटी गई चीनी में से 55 बोरी भी बरामद कर ली है। इस सफलता से संगठित अपराध पर एक बड़ा प्रहार हुआ है।
सदर आरक्षी उपाधीक्षक नुरुल हक ने सोमवार को प्रेस वार्ता में इस मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहारशरीफ के व्यापारी सत्येंद्र कुमार ने 26 अप्रैल 2025 को दीपनगर थाना में 12 लाख 88 हजार 665 रुपये मूल्य की 600 बोरी चीनी की लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया था कि चीनी 24 अप्रैल को ट्रक संख्या बीआर-28 जीए-9700 पर लोड होकर बिहारशरीफ के लिए रवाना हुई थी। 25 अप्रैल को ड्राइवर ने फतुहा में होने की सूचना दी, लेकिन इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया। अगले दिन जीपीएस के आधार पर ट्रक खाली अवस्था में मामू भगीना मोड़, बिहारशरीफ में पाया गया।
इस सूचना पर दीपनगर थाना में मामला दर्ज कर पुलिस ने गहन जांच शुरू की। जांच में ट्रक ड्राइवर की मिलीभगत सामने आने के बाद, जिला आसूचना इकाई और दीपनगर थाना की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 3 मई की रात पटना में छापेमारी की।
इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान सत्यप्रकाश राय (32 वर्ष, ग्राम- दुल्ली घाट, थाना- खाजेकला), प्रदीप कुमार (30 वर्ष, ग्राम- जल्ला रोड, थाना- आलमगंज), और राकेश कुमार (37 वर्ष, साकिन- चैलीटॉड, गुलजारबाग, थाना- आलमगंज) के रूप में हुई है।
पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि राकेश कुमार, जो पटना के गल्ला व्यवसायी गोलू कुमार का भाई है, ने ही ड्राइवर के साथ मिलकर इस पूरी लूट की साजिश रची थी। योजना के तहत, ट्रक को फतुहा ले जाकर उसमें लदी चीनी को अन्य वाहनों में स्थानांतरित कर दिया गया और अलग-अलग स्थानों पर भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर फिलहाल 55 बोरी चीनी बरामद की है।
सदर आरक्षी उपाधीक्षक नुरुल हक ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा, “यह जिला आसूचना इकाई और दीपनगर थाना की एक संयुक्त और प्रभावी कार्रवाई का परिणाम है। हमारी टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और गहन जांच के आधार पर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है।” उन्होंने यह भी बताया कि पुलिस इस घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी और शेष चीनी की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। “इस सफलता से यह स्पष्ट संदेश जाता है कि अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा,” उन्होंने दृढ़ता से कहा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस गिरोह ने पहले भी इस तरह की वारदातों को अंजाम दिया है या नहीं।