
24CITYLIVE/हाजीपुर, बिहार: हाजीपुर में अवैध वसूली का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां बालू से लदे एक ट्रैक्टर चालक से पैसे ऐंठते हुए एक होमगार्ड जवान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए नगर थाना पुलिस ने हसतागंज ओपी में तैनात होमगार्ड जवान चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना बुधवार सुबह अंजानपीर चौक के पास हुई।
मामले की जानकारी के अनुसार, सोनपुर की दिशा से चालान के साथ बालू लेकर आ रहे एक ट्रैक्टर को अंजानपीर चौक पर रोका गया। आरोप है कि होमगार्ड जवान ने पहले ट्रैक्टर चालक से उसका वैध चालान ले लिया और फिर उससे अवैध रूप से पैसों की मांग करने लगा। इस पूरी घटना को ट्रैक्टर मालिक ने अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया और तुरंत पुलिस के वरीय अधिकारियों को भेज दिया।
पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर, नगर थाना पुलिस ने बिना किसी देरी के होमगार्ड जवान चंदन कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
नगर थाना अध्यक्ष सुनील कुमार ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया, “हमें सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो मिला था। जांच में वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद हसतागंज ओपी में तैनात होमगार्ड जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है।” उन्होंने आगे बताया कि वीडियो में और स्थानीय लोगों द्वारा जवान के रंगदारी मांगने और शराब के नशे में होने की बात भी सामने आई है। कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद जवान को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यह होमगार्ड जवान अक्सर बालू लदे वाहनों को आने-जाने के दौरान रोकता था और उनसे अवैध वसूली करता था। हालांकि, पहले कभी किसी के पास ठोस सबूत न होने के कारण इसकी शिकायत दर्ज नहीं कराई जा सकी थी। वायरल हुए इस वीडियो ने होमगार्ड जवान की अवैध गतिविधियों को उजागर कर दिया है।
यह घटना एक बार फिर से कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले कर्मियों द्वारा की जा रही अवैध गतिविधियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। इस गिरफ्तारी से जहां एक ओर भ्रष्टाचार पर लगाम कसने की उम्मीद जगी है, वहीं यह भी संदेश गया है कि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि अब डिजिटल साक्ष्यों से छिप नहीं सकती।