उत्तरप्रदेशदेशन्यूज़राज्यहेडलाइंस

उसने दुपट्टा खींचा, तुम आरती उतार रहे थे?’, सीएम योगी ने अंबेडकरनगर SP को लगाई फटकार

24CityLive/उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दूसरे कार्यकाल में पहली बार कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। इस समीक्षा बैठक में प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारी और थानेदारों को भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जोड़ा गया।

ये बैठक करीब साढ़े 3 घंटे तक चली।

पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक में महिलाओं के खिलाफ अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा हुई। योगी आदित्यनाथ ने कई जिलों के कप्तान को जमकर फटकार की लगाई। हाल ही में अंबेडकर नगर से एक मामला सामने आया था, जिसमें कुछ मनचलों ने छात्रा का दुपट्टा खींचा था। उसके बाद वह गिर गई थी और उसकी मौत हो गई थी।

इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अंबेडकर नगर के एसपी को जमकर फटकार लगाई। अंबेडकर नगर मामले पर कार्रवाई में देरी हुई और इससे मुख्यमंत्री योगी भी नाराज दिखे।

उनकी आरती उतार रहे थे?: CM योगी

समीक्षा बैठक के दौरान एसपी अंबेडकर नगर अजीत सिन्हा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने निर्देश न दिए होते तो तुम अपराधियों को मिठाई खिलाते। उनकी आरती उतार रहे थे? सीएम ने कहा कि मुझे पता है जिलों में क्या हो रहा है?

मुख्यमंत्री योगी के साथ बैठक में सभी जिलों के थानेदार भी मौजूद थे। ऐसा पहली बार हुआ कि सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में थानेदारों को भी बुलाया गया। सीएम योगी ने साफ संदेश दिया की लापरवाही बरतने पर कुर्सी तो जाएगी, साथ ही नौकरी से भी निकाला जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो भी पुलिसकर्मी और अधिकारी लापरवाही बरत रहे हैं, उनको जबरन रिटायरमेंट देकर बाहर का रास्ता दिखाया जाए।

इन जिलों के पुलिस कप्तानों को सीएम ने लगाई फटकार

केवल अंबेडकर नगर के कप्तान ही नहीं, बल्कि कई जिलों के पुलिस कप्तानों को सीएम योगी ने फटकार लगाई। हाथरस, चंदौली, कासगंज, बलरामपुर, महाराजगंज, अयोध्या के पुलिस कप्तानों के कामकाज को लेकर भी सीएम योगी आदित्यनाथ असंतुष्ट दिखे। वाराणसी में हाल ही में पुलिस के द्वारा की गई लूट की घटना सामने आई थी। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नाराज दिखे और उन्होंने चेतावनी भी दी।

Related Articles

Back to top button