खास ख़बरदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यलाइफ स्टाइलस्वास्थ्य व्यवस्थाहेडलाइंस

साइकिल यात्रा से दिया सेहत का संदेश :डॉक्टरो ने एक सुर में कहा स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण सुरक्षित रखने की जरूरत

24CITYLIVE/आदर्श सिंह पटना : नालंदा मेडिकल
कालेज की 24वीं एलुमिनाई मीट के आयोजक 1991 बैच के छात्रों ने विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रविवार को साइकिल यात्रा निकाल कर स्वस्थ रहने का संदेश दिया। साइकिल यात्रा का उद्देश्य स्वस्थ रहने के लिए पर्यावरण को सुरक्षित रखने व प्रदूषण मुक्त समाज बनाना था। एलुमनाई एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. संजय कुमार, सचिव डा. अंजय कुमार, डा. जितेंद्र मोहन सिंह, डा. सुधीश कुमार, डा. रोबिन कुमार दुबे के नेतृत्व में दर्जनों चिकित्सक राजभवन से इनकम टैक्स गोलंबर होते हुए वापस लौटे और राजभवन गोलंबर पर स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया।

डाक्टरों ने कहा कि साइकिल शारीरिक स्वास्थ्य ही नहीं पर्यावरण सुरक्षा के लिए भी जरूरी है। इस मीट में 1969 से अबतक के पूर्व छात्र विदेश व विभिन्न राज्यों से भाग लेने आए हैं। प्रथम बैच के डा. एलबी सिन्हा, डा. चंद्रभूषण प्रसाद, डा. महेश प्रसाद, डा. एसके चौहान, डा. अनिल कुमार सिंह, डा. रामजी प्रसाद सिंह, डा. सैफुल्लाह, डा. आर रेड्डी, डा. कमलेश तिवारी, डा. जयश्री प्रसाद को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। मीट में यादों को ताजा करने के साथ अनुभव भी साझा किए गए। मौके पर डा. सहजानंद प्रसाद सिंह, डा. बीबी भारती, डा. अतुल वर्मा, डा. रितिका, डा. संगीता, डा. किशवर जबिन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button