गुजरातघटनाजुर्मदेशन्यूज़प्रशासनिकराज्यहेडलाइंस

गुजरात में शराब तस्करों की गुंडागर्दी; बीच सड़क पर इंस्पेक्टर को रौंदा

24CITYLIVE: गुजरात के सुरेंद्रनगर के दसाड़ा के पास स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान की देर रात 2.30 बजे शंकास्पद शराब तस्कर की कार को रोकने की कोशिश में मौत हो गई. वो क्रेटा गाड़ी को रोकने की कोशिश में थे, जिसके बीच में पीएसआई की गाड़ी आ गए और उनकी मौत हो गई. इस हादसे में दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए जिनका इलाज वीरमगाम स्थित अस्पताल में हो रहा है.

शराब तस्करों की मिली थी जानकारी

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान को जानकारी मिली थी कि दसाडा से पाटड़ी रोड पर कठाडा गांव के पास से क्रेटा कार से शराब तस्कर निकलने वाले है. जिसके बाद वो अपनी टीम को लेकर रोड ब्लॉक करके शराब तस्कर के इंतेजार में थे. देर रात 2.30 बजे जब शंकास्पद शराब तस्कर की क्रेटा कार को पीएसआई ने रोकने की कोशिश की, लेकिन शराब तस्कर उनकी गाड़ी को रौंदते हुए चले गए और पीएसआई गंभीररूप से चोटिल हुए और इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित किया गया.

स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान की मौत और दो पुलिसकर्मियों के घायल होने को लेकर सुरेंद्रनगर के दसाडा पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल शंकास्पद शराब तस्कर की क्रेटा कार और ट्रेलर चालक फरार हैं. दसाडा पुलिस, एलसीबी, एसओजी ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है.

गुजरात के गृह राज्यमंत्री हर्ष संघवी ने ट्वीट करके स्टेट मॉनिटरिंग सेल के पीएसआई जेएम पठान की मौत पर संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, ‘सुरेंद्रनगर जिले में दसाडा – पाटड़ी रोड पर शराब से भरी शंकास्पद गाड़ी को पकड़ते समय स्टेट मॉनिटरिंग सेल के आशास्पद अधिकारी पीएसआई जेएम पठान की रोड एक्सीडेंट में मौत हुई है. गुजरात पुलिस ने एक बहादुर कर्मनिष्ठ अधिकारी को खोया है. शराबबंदी के सामने की लड़ाई में अपना जीवन न्योछावर करने वाले बहादुर अधिकारी को श्रद्धांजलि. उनके परिवार को हृदय से सांत्वना.’

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!