आरा में बेकाबू ट्रक और ऑटो की भीषण टक्कर,मौके पर पहुंची पुलिस

24CITYLIVE/बिहार/आरा: भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-अरवल मार्ग पर बेलाउर गांव स्थित हाई स्कूल के नजदीक मंगलवार की सुबह बेकाबू ट्रक और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गई।
ऑटो में सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि, आधा दर्जन लोग मामूली रूप से घायल हो गए। मृतक 25वर्षीय दिलीप कुमार पवना थाना क्षेत्र के बनकट गांव के निवासी थे। वे परिवार समेत उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सरथुआं गांव से बनकट जा रहे थे कि उसी दौरान पवना की ओर से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी ।
जिसमें आटो सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। दुर्घटना में मौत से आक्रोशित लोगों ने शव के साथ आरा-अरवल मार्ग को जाम कर दिया।

थानाध्यक्ष ने दी घटना की जानकारी
इधर, उदवंतनगर थानाध्यक्ष राम कल्याण यादव ने बताया कि हादसे के बाद चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। सड़क जाम हटा दिया गया है। गंभीर रूप से घायल लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल,आरा भेज दिया गया है। परिचालन बहाल हो गया है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। चालक के विरुद्ध प्राथमिकी की जाएगी।