इंडिया डिफेंसघटनाजम्मू कश्मीरदेशन्यूज़राज्यसड़क दुर्घटनाहेडलाइंस

पुंछ में कैसे 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी सेना की गाड़ी 5 जवानों की मौत; कई जवान घायल।

24CITYLIVE/जम्मू कश्मीर:  पुंछ जिले में मंगलवार शाम सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर 300 फीट गहरी खाई में गिर गया. इस हादसे में 5 सैनिकों की मौत हो गई और इतने ही घायल हो गए. सैन्य अधिकारियों ने इसमें किसी भी आतंकी पहलू के होने से साफ इनकार किया है.

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘एक 2.5 टन का वाहन, पुंछ के पास ऑपरेशनल ट्रैक पर चलते समय सड़क से उतरकर खाई में गिर गया. ऑपरेशनल ट्रैक एलओसी फेसिंग के भारतीय हिस्से की ओर है. दुर्घटना के कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन संभवतः सड़क के मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया. यह दुर्घटना घरोआ इलाके में उस समय हुई जब 6 वाहनों का काफिला नीलम हेडक्वार्टर से बलनोई घोरा पोस्ट की ओर जा रहा था. बचाव दल ने 300-350 फीट गहरी खाई से 5 शव बरामद किए हैं. दुर्घटना में घायल सैनिकों को पुंछ के फील्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनमें से एक की हालत गंभीर है.’

पुंछ हादसे में टेरर एंगल से आर्मी का इनकार

इस बीच, सेना ने घटना में आतंकवाद के पहलू से इनकार किया है. एक सैन्य अधिकारी ने कहा, ‘ग्राउंड सोर्सेज से पुष्टि के बाद इस हादसे में किसी भी टेरर एंगल को पूरी तरह से खारिज कर दिया गया है. घटना स्थल से लगभग 130 मीटर की दूरी पर सेना की पोस्ट थी और बैकअप वाहन बमुश्किल 40 मीटर की दूरी पर था.’ जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और जान गंवाने वाले सैनिकों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की.

उत्तरी कमान, जिसे ध्रुव कमान भी कहा जाता है ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार और सभी रैंक हमारे 5 बहादुर सैनिकों की दुखद मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. दुख की इस घड़ी में ध्रुव कमांड शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है.’ व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने भी अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. कांग्रेस ने सैनिकों की मौत पर दुख जताया और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने राष्ट्र के प्रति उनकी निस्वार्थ सेवा की सराहना की.

कांग्रेस नेताओं ने पुंछ हादसे पर जताया दुख

खड़गे ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक वाहन दुर्घटना में भारतीय सेना के पांच बहादुर जवानों की शहादत की खबर से बहुत दुखी हूं. इन बहादुर जवानों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं. हम राष्ट्र के प्रति उनके बलिदान और निस्वार्थ सेवा को सलाम करते हैं. हमारी संवेदनाएं घायलों के साथ हैं और हम उनके शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करते हैं.’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘जवानों की मौत की खबर बेहद दुखद है. मैं शहीदों को हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और घायल सैनिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!