घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

मामूली से विवाद में एक रिटायर्ड टीचर ने अपनी ही पत्नी को  12 टुकड़े कर मौत के घाट उतार दिया।

24CITYLIVE: बिहार राज्य के अरवल जिले से दिल को झकझोर देने वाली खबर सामने आई है. यहां मामूली से विवाद में एक रिटायर्ड टीचर ने अपनी ही पत्नी को टुकड़े-टुकड़े कर मौत के घाट उतार दिया. तेज हथियार से उसने पत्नी के 12 टुकड़े कर डाले.

तब भी गुस्सा शांत नहीं हुआ तो मृत बीवी की उंगलियां तक काट डालीं. घटना मेहंदिया थाना अंतर्गत जमुहारी गांव की है. घटना की सूचना पाकर मेहंदिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कातिल शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक, 76 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक बीरबल प्रसाद का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. बीरबल प्रसाद का गुस्सा सातवें आसमान तक जा पहुंचा. फिर उसने अपनी पत्नी सुमंती सिन्हा को तेज धारदार हथियार से टुकड़े-टुकड़े काटकर मौत के घाट उतार दिया. जिस वक्त आरोपी टीचर ने वारदात को अंजाम दिया, तब घर पर कोई भी नहीं था. बेटा किसी काम से बाहर गया था.

बहू अपने बेटे को स्कूल से लाने गई थी. जैसे ही पोता घर लौटा, वह खून-खून चिल्लाते हुए बाहर आया. इस दौरान बीरबल प्रसाद अपने हाथों में तेजधार वाला हथियार लहराते हुए अपने पोते के साथ बहू और गांव वालों को धमकाने लगा. बहू अपने बेटे को लेकर तुरंत दूसरे कमरे में चली गई और दरवाजा बंद कर दिया. इस तरह उन्होंने अपनी जान बचाई. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

12 टुकड़ों में मिला शव

मौके पर पुलिस ने बताया कि लगभग 12 टुकड़ों में शव को क्षत-विक्षत कर दिया गया है. यहां तक कि स्तन के साथ पैर की उंगलियों को भी कातिल ने सही सलामत नहीं छोड़ा है. आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही खून से सने हथियार को भी जब्त कर लिया गया. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार पति से पूछताछ की जा रही है.

पति-पत्नी में होती रहती थी लड़ाई

रिटायर्ड टीचर की बहू संजू देवी और दामाद ने बताया कि इन दोनों के बीच अक्सर छोटी-मोटी बातों को लेकर झगड़ा हुआ करता था. सोमवार के दिन सुबह से किसी तरह का तनाव देखने को नहीं मिल रहा था. लेकिन दिन के करीब चार बजे मेरे लड़के ने बताया कि दादा ने दादी को मार दिया है. हम लोग सन्न रह गए. ससुर तब हथियार लेकर हमें भी डराने लगे. लेकिन हमने खुद को दूसरे कमरे में बंद कर लिया. नहीं तो वो हमें भी मार डालते.

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!