घटनाजुर्मदेशन्यूज़पटनाबिहारराज्यहेडलाइंस

पटना में 65 साल के बुजुर्ग ने 55 साल की पत्नी की धारधार हथियार से हमला कर की हत्या



24CITYLIVE/आदर्श सिंह/पटना:राजधानी पटना में खुशियों के बीच मातम का माहौल बन गया है। बुद्धा कालोनी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पति ने अपनी पत्नी के साथ न रहने पर आक्रोश में आकर धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया।
जिसके बाद पत्नी के शव के पास ही बैठ गया। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

छोटी-छोटी बात पर होती थी लड़ाई

बेटी अनुजा ने बताया कि पिता पहले गैराज में काम करते थे। फिलहाल कोई काम नहीं कर रहे है। मंगलवार देर शाम मां मंदिर से लौट रही थी, तब गेट पर पापा ने पूछा कि क्या सोचा है। इस पर मां ने कहा, जीते जी अपनी बेटी को नहीं छोड़ सकती हूं। इतने में लोहे की पत्ती से पिता ने मां के सिर पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौत हो गई।

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुचीं पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि 65 वर्षीय कैलाश दास 55 वर्षीय अपनी पत्नी राधा देवी को पारिवारिक विवाद में धारदार हथियार से हत्या कर दिया है। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मृतक राधा देवी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना स्थल से हत्या किए गए हथियार को जप्त कर आगे की करवाई की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि फिलहाल, हत्या की वजहों के बारे में पता नहीं चल सका है।

Related Articles

Back to top button