24CITYLIVE/बिहार: राजधानी पटना के घनरुआ स्थित कादिरगंज के शाहोपुर गांव में शनिवार दोपहर दोस्त के साथ झगड़ा सुलझाने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसकी पहचान धनरुआ के सिग्रामपुर निवासी मिथलेश प्रसाद के इकलौता पुत्र चंदन कुमार (22) के रूप में हुई है।
वहीं, मोनू नाम के आरोपित ने कट्टा के बट से हमला कर साथ गए सोनू का सिर फोड़ दिया। चंदन कुमार के छाती और कंधे में दो गोली लगी है। घटना के बाद उसे इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर स्थित अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन ज्यादा खून बह जाने के कारण डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता मिथलेश प्रसाद की शिकायत पर चार नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस सोनू, संजीव सहित तीन को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। थानेदार पूनम कुमारी ने बताया कि पुलिस गोली मारने वाले मोनू सहित संजीव के पिता अनिल यादव की तलाश में छापेमारी कर रही है।
ममेरा फुफेरा भाइयों के बीच विवाद
धनरुआ के रेढ़बिगहा निवासी संजीव कुमार का शोहोपुर निवासी फुफेरा भाई मोनू कुमार से दुश्मनी चल रही है। संजीव की बहन की शादी बीते 16 जुलाई को थी। बताया जाता है कि शादी के दौरान मोनू और उसके पिता ने संजीव के पिता अनिल यादव को हत्या की धमकी दी थी। दो दिन पहले भी संजीव व मोनू के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। इसको लेकर मामले को सुलझाने के उद्देश्य से संजीव अपने दो दोस्त चंदन व सोनू को बाईक से लेकर शनिवार को मोनू के घर शाहोपुर गया था।
समय पर नहीं हुआ इलाज
गोली से जख्मी चंदन का यदि समय पर उपचार हो जाता तो उसकी जान बच सकती थी। बताया जाता है कि गोली लगने के बाद संजीव व सोनू चंदन को दो डॉक्टर के पास ले गए। लेकिन गोली की घटना के कारण वहां उनका इलाज नहीं किया गया। लिहाजा बाद में करीब 18 किलोमीटर कि दूर चंदन को अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। इस दौरान करीब सवा घंटे तक चंदन के शरीर से बह रहे खून की किसी ने परवाह नहीं की। लिहाजा शरीर से ज्यादा खून निकल जाने से उसकी मौत हो गई।
कट्टा के बट से हमला कर दूसरे का सिर फोड़ा
मोनू दोस्तों के साथ संजीव को अपने घर आया देख आपा खो दिया। इसी बीच शनिवार दोपहर 3.10 बजे उसने पिस्टल निकाल संजीव और उसके दोस्तों पर फायरिंग शुरू कर दी। संजीव के झुक जाने से गोली उसे नहीं लगी। वहीं, पास चंदन के शरीर से दो गोलियां आर पार हो गईं। इसी दौरान मोनू ने पिस्तौल के बट से हमला कर सोनू का सिर फोड़ उसे भी जख्मी कर दिया और वहां से फरार हो गया। डीएसपी और एसएफएल की टीम ने मौके पर पहुंच मामले की छानबीन की।