24CITYLIVE Central DESK: ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर जारी तनाव के बीच ईरानी नौसेना ने अमेरिका की ओर जा रहे मार्शल द्वीप समूह के झंडे वाले एक तेल टैंकर को ओमान की खाड़ी में जब्त कर लिया।
इस तेल टैंकर के चालक दल के सभी 24 सदस्य भारतीय नागरिक बताए जा रहे हैं। अमेरिकी नौसेना के पश्चिम एशिया स्थित पांचवें बेड़े ने ईरान द्वारा जब्त किए गए तेल टैंकर की पहचान ‘एडवांटेज स्वीट’ के रूप में की है। कुवैत से आए इस टैंकर को अमेरिका के ह्यूस्टन जाना था। टैंकर ने गुरुवार दोपहर खुद के संकट में होने की सूचना दी थी।
ऐसे हालात में चालक दल को खतरा नहीं होता
टैंकर का प्रबंधन करने वाली तुर्किये की कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि ईरानी नौसेना द्वारा इस तेल टैंकर को अंतरराष्ट्रीय विवाद के कारण ओमान की खाड़ी में जब्त करने के बाद एक बंदरगाह की तरफ ले जाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं से प्रतीत होता है कि ऐसी परिस्थितियों में नौकाओं के चालक दल के सदस्यों को कोई खतरा नहीं होता।
ऐसे हालात में चालक दल को खतरा नहीं होता
टैंकर का प्रबंधन करने वाली तुर्किये की कंपनी ने एक बयान जारी कर बताया कि ईरानी नौसेना द्वारा इस तेल टैंकर को अंतरराष्ट्रीय विवाद के कारण ओमान की खाड़ी में जब्त करने के बाद एक बंदरगाह की तरफ ले जाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं से प्रतीत होता है कि ऐसी परिस्थितियों में नौकाओं के चालक दल के सदस्यों को कोई खतरा नहीं होता।
पूर्व उपराष्ट्रपति ने ट्रंप के खिलाफ दी गवाही
पूर्व अमेरिकी उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को पलटने की तत्कालीन राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व उनके सहयोगियों की कोशिशों की जांच कर रही संघीय ग्रांड ज्यूरी के समक्ष गवाही दी। ट्रंप के साथ काम कर चुके पेंस की गवाही न्याय मंत्रालय की जांच में अहम साबित हो सकती है। बता दें कि पेंस ने भी 2024 के राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में रिपब्लिकन पार्टी से शामिल होने के संकेत दिए हैं।
रूस ने यूक्रेन के शहरों पर एक दिन में दागीं 23 मिसाइलें, 25 की मौत
रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर एक के बाद एक 23 मिसाइलों और दो ड्रोन से हमला किया। राजधानी कीव और निप्रो समेत देश के कई शहर धमाकों से दहल उठे। इन हमलों में तीन बच्चों समेत 25 लोगों की मौत हो गई। अकेले उमान शहर में एक नौ मंजिला इमारत पर हुए मिसाइल हमले में 17 लोगों की मौत हुई। 9 लोग घायल हैं। इस बीच, यूक्रेनी वायुसेना ने दावा किया कि उसने रूस की 11 मिसाइलों और दो ड्रोन को कीव के आसमान में नष्ट किया है। इंटरफैक्स ने बताया कि रूसी मिसाइलों ने रिहायशी इलाकों की ऊंची इमारतों और अन्य घरों को निशाना बनाया।
भारत आर्थिक दृष्टि से इतिहास के सबसे असाधारण दशक के कगार पर : ब्रिटेन
ब्रिटेन के निवेश मंत्री लॉर्ड डोमिनिक जॉनसन ने कहा कि भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया के इतिहास में किसी भी देश के सबसे असाधारण दशक के कगार पर है। उन्होंने शुक्रवार को यह बात पुणे में नए ब्रिटिश व्यापार कार्यालय का उद्घाटन समारोह में कही। जॉनसन नेकहा कि वह ब्रिटेन में निवेश करने के लिए भारतीय कारोबारियों के बीच देखे जा रहे आशावाद से उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि इस समय भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया के इतिहास में किसी भी देश के सबसे असाधारण दशक के कगार पर है लेकिन आपको पूंजी, बहुत अधिक तरलता की आवश्यकता होगी और यह ब्रिटेन मुहैया करा सकता है।
भारतीय समुदाय, अमेरिकी कांग्रेस ने मजबूत किए द्विपक्षीय संबंध : संधू
अमेरिका में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने कहा है कि भारतीय समुदाय और अमेरिकी कांग्रेस ने दोनों देशों के बीच संबंध बनाने और उन्हें मजबूत करने में ‘अहम भूमिका’ निभाई है। अमेरिकी संसद भवन में ‘इंडिया एडवोकेसी डे’ के दौरान 70 से अधिक सांसदों से बात की गई और इनमें से दर्जन भर से अधिक सांसदों ने स्वागत समारोह में समुदाय के सदस्यों को संबोधित किया। संधु ने एक गैरलाभकारी संस्था ‘फाउंडेशन फॉर इंडिया एंड इंडियन डायस्पोरा स्टडीज’ द्वारा आयोजित समारोह में कहा, यह देखना दिलचस्प है कि पूरा भारतीय अमेरिकी समुदाय कैपिटल हिल में बहुत सक्रिय है। संस्था के निदेशक खंडेराव कंद ने कहा, 45 लाख की आबादी वाले भारतीय-अमेरिकियों ने प्रौद्योगिकी, होटल, परिवहन, वित्त समेत विविध क्षेत्रों में सीधे योगदान के जरिए स्वयं को स्थापित किया है।