
24CITYLIVE/बिहार: खगड़िया जिले में बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के भांजे व जदयू के जिला महासचिव कौशल सिंह की बुधवार रात को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
अपराधियों ने चौथम थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयप्रभानगर स्थित उनके घर से कुछ ही दूरी पर उन्हें गोली मार दी। स्वजन द्वारा आनन-फानन कौशल सिंह को खगड़िया के नेक्टर अस्पताल लाया गया।
यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पारिवारिक कलह में घटना को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि कौशल सिंह अपनी पत्नी के साथ ससुराल देवका से अपने मूल गांव अग्रहण आ रहे थे।
दो-तीन की संख्या में अपराधियों ने जयप्रभानगर के समीप उन्हें घेर लिया। इसके बाद कनपट्टी व सिर में उन्हें गोली मार दी गई।
इधर, घटना के बाद एसपी राकेश कुमार व सदर एसडीपीओ वन सह एएसपी मुकुल रंजन नेक्टर अस्पताल पहुंचे। एसपी ने बताया कि अब तक की जांच में घटना का कारण पारिवारिक कलह सामने आया है।
कुछ अपराधियों के नाम सामने आए हैं। पुलिस की कई टीमें बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।
शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम बाद ही सामने आएगा कि कितनी गोलियां मारी गई हैं। अपराधी कोई भी हों, बख्शे नहीं जाएंगे।
इस संबंध में विधायक पन्नालाल सिंह पटेल से बात का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया। इधर, जदयू जिलाध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने बताया कि कौशल सिंह जदयू के जिला महासचिव पद पर थे। उन्होंने अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।